धौलपुर. सरमथुरा उपखंड के रमधा वन क्षेत्र में शनिवार को वन विभाग की टीम ने पत्थर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. भारी पुलिस बल को साथ लेकर पत्थर खनन की कंप्रेसर मशीन के साथ अन्य उपकरण को बरामद किया है. हालांकि इससे खनन माफियाओं में हड़कंप जरूर मच गया. पुलिस एवं वन विभाग के हत्थे एक भी माफिया नहीं चढ़ सका है.
ये भी पढ़ेंः Dholpur illegal Mining: धौलपुर में अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई, 2 खनन माफिया दबोचे, 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद
चिन्हिंत किए गए खनन माफियाः सरमथुरा वन क्षेत्र के रेंजर अमर लाल मीणा ने बताया उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया वन विभाग को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि रमधा वन क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा अनाधिकृत तरीके से खदानों से पत्थर निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर कार्यवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया अचानक की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. रेंजर ने बताया मौके से वन विभाग ने कंप्रेसर मशीन के साथ खनन करने के भारी तादाद में उपकरण बरामद किए हैं. वन विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त की गई कार्रवाई से खनन माफिया मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया खनन माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है. आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशानः वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाई रंमधा क्षेत्र में की गई थी. बावजूद इसके वन विभाग और पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. मुखबिर द्वारा गुप्त तरीके से सूचना दिए जाने के बावजूद खनन माफियाओं को प्रशासन की भनक कैसे लग गई और वह फरार हो गए. भारी पुलिस बल साथ होने के बावजूद भी एक भी खनन माफिया पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. यह सिस्टम की व्यवस्था और कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करता है.