धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके की प्रकाश कॉलोनी में गुरुवार रात को 22 साल के बीएड के विद्यार्थी ने खुदकुशी कर ली. शुक्रवार सुबह मकान मालिक उसे अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था. पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया है.
दरवाजा नहीं खोला तो मकान मालिक को हुआ शक : एएसआई राजेश सिंह ने बताया कि 22 वर्षीय कप्तान सिंह जाट पुत्र रामदयाल जाट निवासी कलसाडा जिला भरतपुर विगत 1 साल से धौलपुर शहर की प्रकाश कॉलोनी में किराए के मकान पर रहकर बीएड की पढ़ाई कर रहा था. गुरुवार रात युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. अगली सुबह जब काफी समय तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक को शक हुआ. उन्होंने दरवाजा खोल कर देखा तो घटना का पता चला. मकान मालिक ने युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें. Rajasthan: बाड़मेर में बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में
एएसआई ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मामला प्रारंभिक जांच में मानसिक अवसाद का प्रतीत हो रहा है. पिछले एक वर्ष से युवक बीएड की पढ़ाई कर रहा था. घटना से मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया है. परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.