बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी उपखंड पर स्थित बाड़ी पंचायत समिति सभागार में बाड़ी एवं बसेड़ी एसडीएम ने स्वंय सहायता समूह की महिलाओं और सीएलएफ मैनेजर की संयुक्त बैठक बुलाई. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई. 22 नवंबर 2019 को बाड़ी उपखंड पर विशाल कैंप का आयोजन जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की उपस्थिति में किया जाएगा, जिसमें बाड़ी और बसेड़ी ब्लॉक की राजीविका की महिलाएं भाग लेंगी.
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा आमजन के लिए संचालित योजनाओं को लेकर बाड़ी पंचायत समिति के सभागार में दोनों उपखण्ड के एसडीएम की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक राजीविका डीपीएम डॉ. महेश शर्मा के साथ दोनों ब्लॉक की सीएलएफ मैनेजर मौजूद रही.
पढ़ें- कोटा में प्रोत्साहन योजना के तहत 105 बालिकाओं को बांटी गई साइकिल
बैठक में उपस्थित लोगों को डॉ. महेश ने बताया कि सरकार के मंशा के अनुरूप लोगों को जागरुक किया जाएगा. बैंकों से जोड़ने के लिए खासकर ग्रामीण महिलाओं को प्रेरित किया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा आजमन के लिए जीवन ज्योति बीमा योजना, 12 रुपए का सड़क दुर्घटना बीमा योजना के साथ मुद्रा लॉन की जानकारी दी जा रही है, जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग लाभ उठा सके. इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए राजीविका की सीएलएफ मैनेजरों के साथ संस्था की महिलाओं को जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है. जो महिलाओं और ग्रामीणों को जाकर योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेंगे.