धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे में एक शादी समारोह में 1 किलो से ज्यादा आभूषणों से भरा बैग गायब हो गया. जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो समारोह में सनसनी फैल गई. गायब हुए आभूषणों से भरा बैग वर पक्ष की ओर से लाया गया था. जिसे शादी समारोह में दुल्हन के लिए चढ़ावे पर दिया जाना था.
जानकारी के मुताबिक रविवार को दिहोली थाना क्षेत्र के नगर घटा के बासुदेब तोमर अपने भतीजे की बारात लेकर सैपऊ कस्बे में आया था. रात में धूमधाम से शादी का आयोजन चल रहा था और रिश्तेदारों की जमकर खातिरदारी की जा रही थी. इसी बीच सुबह 5 बजे के आसपास सोने के आभूषणों से भरा हुआ बैग चोरी हो गया.
जैसे ही बैग गायब होने की खबर मिली तो दूल्हा पक्ष के लोगों ने स्थानीय सैपऊ पुलिस थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. थाना परिसर पर भी लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पीड़ित वासुदेव ने बताया, कि गायब हुए बैग में करीब 100 तोला सोने के आसपास के आभूषण हैं.