ETV Bharat / state

धौलपुरः शादी समारोह में चोरी, आभूषणों से भरा बैग गायब होने से मचा हड़कंप - jewelery stolen in dholpur

धौलपुर में शादी समारोह में आभूषणों से भरा हुआ बैग गायब हो गया. बैग में करीब 100 तोला सोने के आभूषण बताये जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही शादी में फैली सनसनी फैल गई.

धौलपुर न्यूज़, आभूषण चोरी, dholpur news
आभूषणों से भरा बैग गायब
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 12:48 PM IST


धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे में एक शादी समारोह में 1 किलो से ज्यादा आभूषणों से भरा बैग गायब हो गया. जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो समारोह में सनसनी फैल गई. गायब हुए आभूषणों से भरा बैग वर पक्ष की ओर से लाया गया था. जिसे शादी समारोह में दुल्हन के लिए चढ़ावे पर दिया जाना था.

आभूषणों से भरा बैग गायब

जानकारी के मुताबिक रविवार को दिहोली थाना क्षेत्र के नगर घटा के बासुदेब तोमर अपने भतीजे की बारात लेकर सैपऊ कस्बे में आया था. रात में धूमधाम से शादी का आयोजन चल रहा था और रिश्तेदारों की जमकर खातिरदारी की जा रही थी. इसी बीच सुबह 5 बजे के आसपास सोने के आभूषणों से भरा हुआ बैग चोरी हो गया.

पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट: नमामि गंगे प्रोजेक्ट का हिस्सा होगी मेज नदी, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट ने किया दौरा

जैसे ही बैग गायब होने की खबर मिली तो दूल्हा पक्ष के लोगों ने स्थानीय सैपऊ पुलिस थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. थाना परिसर पर भी लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पीड़ित वासुदेव ने बताया, कि गायब हुए बैग में करीब 100 तोला सोने के आसपास के आभूषण हैं.


धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे में एक शादी समारोह में 1 किलो से ज्यादा आभूषणों से भरा बैग गायब हो गया. जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो समारोह में सनसनी फैल गई. गायब हुए आभूषणों से भरा बैग वर पक्ष की ओर से लाया गया था. जिसे शादी समारोह में दुल्हन के लिए चढ़ावे पर दिया जाना था.

आभूषणों से भरा बैग गायब

जानकारी के मुताबिक रविवार को दिहोली थाना क्षेत्र के नगर घटा के बासुदेब तोमर अपने भतीजे की बारात लेकर सैपऊ कस्बे में आया था. रात में धूमधाम से शादी का आयोजन चल रहा था और रिश्तेदारों की जमकर खातिरदारी की जा रही थी. इसी बीच सुबह 5 बजे के आसपास सोने के आभूषणों से भरा हुआ बैग चोरी हो गया.

पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट: नमामि गंगे प्रोजेक्ट का हिस्सा होगी मेज नदी, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट ने किया दौरा

जैसे ही बैग गायब होने की खबर मिली तो दूल्हा पक्ष के लोगों ने स्थानीय सैपऊ पुलिस थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. थाना परिसर पर भी लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पीड़ित वासुदेव ने बताया, कि गायब हुए बैग में करीब 100 तोला सोने के आसपास के आभूषण हैं.

Intro:धौलपुर जिले के सैपऊ कस्बे में सोमवार को सुबह उस वक्त शादी समारोह में हड़कंप मच गया। जब 1 किलो से अधिक आभूषणों का सोने चांदी का भरा बैग गायब हो गया। घटना से शादी समारोह में सनसनी फैल गई। गायब हुए आभूषणों से भरे बैग को लड़के पक्ष द्वारा लाया गया था। जिसे शादी समारोह में दुल्हन के लिए चढ़ावे पर दिया जाना था। दुल्हन पक्ष और दूल्हा पक्ष ने मामले की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रकरण में जांच शुरू कर दी है।




Body:जानकारी के मुताबिक बीते कल रविवार को दिहोली थाना क्षेत्र के गांव नगर घटा निवासी बासुदेब तोमर अपने भतीजे मानवेंद्र पुत्र लाखन सिंह की बारात लेकर सैपऊ कस्बे में राधा पुत्र होतम सिंह ठाकुर के यहां आया था। रात भर शादी का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। मेहमानों और नाते रिश्तेदारों की जमकर खातिरदारी की गई। पीड़ित बासुदेव ने बताया सुबह 5 बजे के आसपास उसका सोने के आभूषणों से भरा हुआ बैग चोरी हो गया। आभूषणों को दुल्हन के लिए लाया गया था। जैसे ही बैग गायब होने की खबर मिली तो शादी समारोह वाले परिवार में हड़कंप मच गया। दूल्हा पक्ष के लोगों ने स्थानीय सैपऊ पुलिस थाने पहुंचकर घटना से अवगत कराया। थाना परिसर पर भी लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पीड़ित वासुदेव ने बताया गायब हुए बैग में 6 तोला सीता रानी 4 टोला कॉलर एक तोला जंजीर एक तोला मंगलसूत्र एक तोला झुमकी 7 तोला हथफूल 3 तोला दस्ते 3 तोला चूड़ी एक तोला अंगूठी 20 तोला सोने की करधनी दो पायल 15 तोला चांदी के आभूषण एक तोला मनचली आदि आभूषण गायब हो गए। जिससे पीड़ित परिवार के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। अनुमानित 100 तोले के आसपास के आभूषण बताई जा रही है।


Conclusion:पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस के समक्ष तहरीर पेश कर दी है। एक संदिग्ध व्यक्ति को भी पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सुपुर्द किया है। जिससे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Byte:- बासुदेव, पीड़ित
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.