ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को लेकर धौलपुर के बाड़ी में जागरूकता रथ, बचाव के लिए लोगों से की जा रही अपील

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा धौलपुर के बाड़ी में भी कोरोना जागरूकता रथ की शुरुआत की गई है. यह रथ शहर और गांव में जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक कर रहा है. साथ ही लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की भी अपील की जा रही है.

Bari news, corona Awareness, Awareness chariot
कोरोना से बचाव के लिए लोगों से की जा रही अपील
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:57 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों पर धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कोरोना जागरूकता रथ की शुरुआत की गई है. इसके माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले भर के शहर कस्बे और ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Bari news, corona Awareness, Awareness chariot
कोरोना से बचाव के लिए लोगों से की जा रही अपील

इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि मौजूदा वक्त में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप एवं जिला कलेक्टर के निर्देश में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जागरूकता रथ की शुरुआत की गई है. इसके माध्यम से जिले के शहर कस्बे एवं ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरुक किया जा रहा है. कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. वर्तमान में यह बीमारी लाइलाज है, लेकिन सावधानी एवं जागरूकता के माध्यम से इससे बचाव किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- देश की GDP बेहद कमजोर, इस समय लॉकडाउन संभव नहीं: रघु शर्मा

कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों द्वारा धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड शहर में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालय पहुंचकर स्टीकर और स्लोगन लिखें पंपलेटों को आमजन में वितरित किया और साथ ही कार्यालयों की दीवारों पर लगाया गया. साथ ही बाड़ी उपखंड शहर के मुख्य बाजारों में जागरूकता रथ को ले जाकर दुकानदारों से समझाइश करते हुए मुंह पर मास्क लगाने और बिना मास्क लगाए आए ग्राहकों को सामान नहीं देने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए शहर के बाजारों का भ्रमण कर कोरोना वायरस से बचाब का संदेश दिया है.

Bari news, corona Awareness, Awareness chariot
कोरोना से बचाव के लिए लोगों से की जा रही अपील

रथ बुधवार को जिले के बाड़ी उपखंड शहर के हॉस्पिटल रोड, महाराज बाग सर्किल, रोडवेज बस स्टैंड, भारद्वाज मार्केट, सीताराम बाजार, लुहार बाजार, सर्राफा बाजार, सदर बाजार, उपखंड कार्यालय, न्यायालय परिसर, नगर पालिका मंडल कार्यालय परिसर, तहसीलदार कार्यालय परिसर, पुलिस कोतवाली थाना परिसर, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर, वन विभाग कार्यालय, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित बाड़ी कस्बे के विभिन्न जगहों पर पहुंच कर लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए संदेश दिया गया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1511 नए केस आए सामने...अब तक 1081 मौत

वहीं कोरोना जागरूकता रथ के साथ पहुंची टीम सदस्यों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि साबुन से बार-बार हाथ धोएं, बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग जरूर करें, बुखार, खांसी एवं सांस की तकलीफ होने पर तत्काल ही चिकित्सक से परामर्श लें, समाज में एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें, रोगी एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता करें, होम एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सलाह का पालन करें, सोशल मीडिया के भ्रामक संदेशों पर ध्यान नहीं दें, अनावश्यक एवं अकारण घरों से बाहर नहीं निकले.

Bari news, corona Awareness, Awareness chariot
कोरोना से बचाव के लिए लोगों से की जा रही अपील

वहीं सार्वजनिक स्थानों पर थूके नहीं, भीड़-भाड़ एवं समारोह से बचें, उसके अलावा बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवतीमहिला एवं गंभीर रोगी घर से बाहर नहीं निकले. कोरोना से बचाव के लिए सावधानी और सहयोग का होना नितांत आवश्यक है, जिससे इस वैश्विक महामारी की चैन को खत्म किया जा सकता हैं. इस अवसर पर विजय मीणा, रामकेश सिंह मीणा, रामवीर जाटव मौजूद रहे.

बाड़ी (धौलपुर). वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों पर धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कोरोना जागरूकता रथ की शुरुआत की गई है. इसके माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले भर के शहर कस्बे और ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Bari news, corona Awareness, Awareness chariot
कोरोना से बचाव के लिए लोगों से की जा रही अपील

इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि मौजूदा वक्त में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप एवं जिला कलेक्टर के निर्देश में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जागरूकता रथ की शुरुआत की गई है. इसके माध्यम से जिले के शहर कस्बे एवं ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरुक किया जा रहा है. कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. वर्तमान में यह बीमारी लाइलाज है, लेकिन सावधानी एवं जागरूकता के माध्यम से इससे बचाव किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- देश की GDP बेहद कमजोर, इस समय लॉकडाउन संभव नहीं: रघु शर्मा

कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों द्वारा धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड शहर में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालय पहुंचकर स्टीकर और स्लोगन लिखें पंपलेटों को आमजन में वितरित किया और साथ ही कार्यालयों की दीवारों पर लगाया गया. साथ ही बाड़ी उपखंड शहर के मुख्य बाजारों में जागरूकता रथ को ले जाकर दुकानदारों से समझाइश करते हुए मुंह पर मास्क लगाने और बिना मास्क लगाए आए ग्राहकों को सामान नहीं देने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए शहर के बाजारों का भ्रमण कर कोरोना वायरस से बचाब का संदेश दिया है.

Bari news, corona Awareness, Awareness chariot
कोरोना से बचाव के लिए लोगों से की जा रही अपील

रथ बुधवार को जिले के बाड़ी उपखंड शहर के हॉस्पिटल रोड, महाराज बाग सर्किल, रोडवेज बस स्टैंड, भारद्वाज मार्केट, सीताराम बाजार, लुहार बाजार, सर्राफा बाजार, सदर बाजार, उपखंड कार्यालय, न्यायालय परिसर, नगर पालिका मंडल कार्यालय परिसर, तहसीलदार कार्यालय परिसर, पुलिस कोतवाली थाना परिसर, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर, वन विभाग कार्यालय, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित बाड़ी कस्बे के विभिन्न जगहों पर पहुंच कर लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए संदेश दिया गया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1511 नए केस आए सामने...अब तक 1081 मौत

वहीं कोरोना जागरूकता रथ के साथ पहुंची टीम सदस्यों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि साबुन से बार-बार हाथ धोएं, बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग जरूर करें, बुखार, खांसी एवं सांस की तकलीफ होने पर तत्काल ही चिकित्सक से परामर्श लें, समाज में एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें, रोगी एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता करें, होम एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सलाह का पालन करें, सोशल मीडिया के भ्रामक संदेशों पर ध्यान नहीं दें, अनावश्यक एवं अकारण घरों से बाहर नहीं निकले.

Bari news, corona Awareness, Awareness chariot
कोरोना से बचाव के लिए लोगों से की जा रही अपील

वहीं सार्वजनिक स्थानों पर थूके नहीं, भीड़-भाड़ एवं समारोह से बचें, उसके अलावा बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवतीमहिला एवं गंभीर रोगी घर से बाहर नहीं निकले. कोरोना से बचाव के लिए सावधानी और सहयोग का होना नितांत आवश्यक है, जिससे इस वैश्विक महामारी की चैन को खत्म किया जा सकता हैं. इस अवसर पर विजय मीणा, रामकेश सिंह मीणा, रामवीर जाटव मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.