ETV Bharat / state

धौलपुर: हथियारबंद बदमाशों ने कुख्यात इनामी डकैत जगन गुर्जर के साले पर किया जानलेवा हमला - जगन गुर्जर

धौलपुर में हथियारबंद बदमाशों ने कुख्यात इनामी डकैत जगन गुर्जर के साले पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में डकैत का साला गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. वहीं, डकैत जगन की पत्नी कोमेश का कहना है कि हमारे परिवार पर पुलिस और दुश्मन दोनों हमला कर कर रहे हैं.

धौलपुर में हथियारबंद बदमाशों ने कुख्यात इनामी डकैत जगन गुर्जर के साले पर किया जानलेवा हमला
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 7:42 AM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के रेवई गांव के पास 12 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने कुख्यात इनामी डकैत जगन गुर्जर के साले पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में डकैत का साला गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे नाजुक हालत में बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया गया है.

मामला डकैत जगन गुर्जर और दूसरे पक्ष से पुलिस मुखबिरी को लेकर पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक धौलपुर जेल में बंद डकैत जगन गुर्जर का नगर में रहने वाला 25 साल का साला रवि गुजरात में मजदूरी का काम करता है. कुछ दिन पहले ही रवि अपने गांव आया था.
पीड़ित रवि ने बताया कि सोमवार को उसके ननिहाल खटानेपुरा में कुआं पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से जा रहा था, लेकिन रेवई गांव के पास पहले से ही हथियारों से लैस घात लगाए बैठे करीब 12

बदमाशों ने उसे डंडा मारकर रोक लिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. उसके बाद सभी आरोपी पीड़ित के ऊपर बंदूक के बट लाठी-डंडों से हमला करने लगे. करीब आधे घंटे तक पीड़ित की पिटाई कर आरोपी मौके से फरार हो गए.

पीड़ित को घायल अवस्था में पड़ा देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. मामले की सूचना पाकर थाना प्रभारी महेन्द्र शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. जहां से घायल को गाड़ी में बैठाकर बाड़ी सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया. यहां उसका उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने पीड़ित घायल का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर में हथियारबंद बदमाशों ने कुख्यात इनामी डकैत जगन गुर्जर के साले पर किया जानलेवा हमला

बता दें कि घायल रवि डकैत जगन की दूसरी पत्नी कोमेश का भाई है. वहीं, डकैत जगन की पत्नी कोमेश ने बताया कि उसके एक भाई को पहले ही दुश्मनों ने मार दिया है. हमारे परिवार पर पुलिस भी अटैक कर रही है और दुश्मन भी कर रहे हैं. डकैत जगन गुर्जर ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसके बावजूद हमारे परिवार पर पुलिस और मुखबिर दोनों का दबाव बना हुआ है. पुलिस के मुखबिरों द्वारा हमारे परिवार को भारी परेशान किया जा रहा है. हम पशुपालन कर अपने परिवार का लालन पालन कर रहे हैं, लेकिन हमारे परिवार पर दुश्मनों द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं.

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के रेवई गांव के पास 12 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने कुख्यात इनामी डकैत जगन गुर्जर के साले पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में डकैत का साला गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे नाजुक हालत में बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया गया है.

मामला डकैत जगन गुर्जर और दूसरे पक्ष से पुलिस मुखबिरी को लेकर पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक धौलपुर जेल में बंद डकैत जगन गुर्जर का नगर में रहने वाला 25 साल का साला रवि गुजरात में मजदूरी का काम करता है. कुछ दिन पहले ही रवि अपने गांव आया था.
पीड़ित रवि ने बताया कि सोमवार को उसके ननिहाल खटानेपुरा में कुआं पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से जा रहा था, लेकिन रेवई गांव के पास पहले से ही हथियारों से लैस घात लगाए बैठे करीब 12

बदमाशों ने उसे डंडा मारकर रोक लिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. उसके बाद सभी आरोपी पीड़ित के ऊपर बंदूक के बट लाठी-डंडों से हमला करने लगे. करीब आधे घंटे तक पीड़ित की पिटाई कर आरोपी मौके से फरार हो गए.

पीड़ित को घायल अवस्था में पड़ा देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. मामले की सूचना पाकर थाना प्रभारी महेन्द्र शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. जहां से घायल को गाड़ी में बैठाकर बाड़ी सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया. यहां उसका उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने पीड़ित घायल का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर में हथियारबंद बदमाशों ने कुख्यात इनामी डकैत जगन गुर्जर के साले पर किया जानलेवा हमला

बता दें कि घायल रवि डकैत जगन की दूसरी पत्नी कोमेश का भाई है. वहीं, डकैत जगन की पत्नी कोमेश ने बताया कि उसके एक भाई को पहले ही दुश्मनों ने मार दिया है. हमारे परिवार पर पुलिस भी अटैक कर रही है और दुश्मन भी कर रहे हैं. डकैत जगन गुर्जर ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसके बावजूद हमारे परिवार पर पुलिस और मुखबिर दोनों का दबाव बना हुआ है. पुलिस के मुखबिरों द्वारा हमारे परिवार को भारी परेशान किया जा रहा है. हम पशुपालन कर अपने परिवार का लालन पालन कर रहे हैं, लेकिन हमारे परिवार पर दुश्मनों द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं.

Intro:धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव रेवई के पास एक दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने कुख्यात इनामी डकैत जगन गुर्जर के साले पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों द्वारा किए गए हमले में डकैत का साला गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे नाजुक हालत में बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया है। जहां उपचार किया जा रहा है। मामला डकैत जगन गुर्जर और दूसरे पक्ष से पुलिस मुखबिरी को लेकर पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।Body:जानकारी के मुताबिक धौलपुर जेल में बंद डकैत जगन गुर्जर का साला 25 वर्षीय रवि पुत्र छीतरिया निवासी नगर गुजरात में मजदूरी का काम करता है.कुछ दिन पूर्व ही रवि अपने गांव आया था. पीड़ित ने बताया कि आज उसकी ननिहाल खटाने पुरा में कुआं पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने बाइक द्वारा जा रहा था.लेकिन रेवई गांव के पास पहले से ही हथियारों से लैस घात लगाए बैठे करीब एक दर्जन बदमाशों ने बाइक सवार रवि को डंडा मारकर रोक लिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद सभी आरोपी पीड़ित के ऊपर बंदूक के बट लाठी-डंडों से हमला करने लगे। करीब आधे घंटे तक पीड़ित की पिटाई कर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित को घायल अवस्था में पड़ा देख ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी। मामले की सूचना पाकर थाना प्रभारी महेन्द्र शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां से घायल को गाड़ी में बिठाकर बाड़ी सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया है। जहां घायल का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित घायल का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Conclusion:डकैत जगन की दूसरी पत्नी कोमेश का भाई है रवि।रवि पुत्र छीतरिया डकैत जगन गुर्जर की दूसरी पत्नी कोमेश का सगा भाई है। वही डकैत जगन की पत्नी कोमेश ने बताया कि उसके एक भाई को पूर्व में दुश्मनों ने मार दिया है। अब दूसरा भाई बचा है। अब हमारे परिवार पर पुलिस भी अटैक कर रही है और दुश्मन भी कर रहे हैं। डकैत जगन गुर्जर ने आत्मसमर्पण कर दिया। उसके बावजूद हमारे परिवार पर पुलिस और मुखबिर दोनों का दबाव बना हुआ है। पुलिस के मुखबिरों द्वारा हमारे परिवार को भारी परेशान किया जा रहा है। हम पशुपालन कर अपने परिवार का लालन पालन कर रहे हैं। लेकिन हमारे परिवार पर दुश्मनों द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं।
Byte-1 कोमेश (पीड़ित घायल रवि की बहिन)।
Byte-2 रवि गुर्जर (पीड़ित घायल)।
Byte-3 एसआई महेन्द्र शर्मा(थानाधिकारी बाड़ी सदर थाना पुलिस)।



बाड़ी (धौलपुर) से राजकुमार शर्मा ईटीवी भारत के लिए।
MO.no.-9079671539
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.