बाड़ी (धौलपुर). जिले में बाड़ी कोतवाली थाने में पूछताछ के दौरान फरार हुए लूट के आरोपी को पुलिस ने साइबर सैल की मदद से आगरा से गिरफ्तार कर लिया है. बाड़ी थाना एसएचओ अमित कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई को बाड़ी में लूट के मामले में आरोपी मनीष यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी किला बाड़ी को लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जहां कोर्ट में पेशी से पहले एसआई जगदीश सिंह थाने में आरोपी के बयान ले रहे थे.
इसी दौरान संतरी से नजर बचाकर आरोपी मनीष यादव भाग गया. पुलिस गिरफ्त से भागे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में साइबर शाखा के नरेंद्र चौधरी को आरोपी की तलाश में लगाया गया.
जिस पर तकनीकी अनुसंधान के जरिये आरोपी मनीष यादव के आगरा में होने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को आगरा से आरोपी मनीष यादव को दस्तयाब कर पुलिस हिरासत से भागने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तार किये गए आरोपी से पुलिस उसे फरारी के दौरान संरक्षण देने वाले लोगो के बारे में पूछताछ कर रही है. जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.