धौलपुर. बसेड़ी थाना क्षेत्र के गुलावली गांव स्थित एक पेट्रोल पंप और शराब के ठेके पर हथियारबंद बदमाशों ने तोड़फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया है. चौकीदार से मारपीट कर बदमाश फरार हो गए. घटना से ग्रामीणों में भारी दहशत देखी जा रही है. मौके पर पहुंची बसेड़ी थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप और शराब के ठेके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.
पेट्रोल पंप पर तैनात चौकीदार ने बताया सोमवार की रात करीब 1 से 2 के बीच में बाइक सवार दो बदमाश पहुंच रहे थे. बदमाशों ने हथियारों की नोक पर पेट्रोल पंप पर लगी मशीनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. उसके बाद बदमाशों ने केबिन के अंदर घुस कर सीसीटीवी और मशीन को तोड़ दिया. बदमाश करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाकर पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट कर फरार हो गए. उसके बाद बदमाश दूसरी वारदात को अंजाम देने पास में शराब के ठेके पर पहुंच गए. शराब ठेका के कर्मचारियों को जगा कर उन्होंने हथियारों की नोक पर उनके साथ मारपीट की गई. पेट्रोल पंप कर्मचारी और ठेका कर्मचारियों ने फायरिंग का भी आरोप लगाया है. घटना के आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई.
यह भी पढ़ें. धौलपुर में 5000 का इनामी बदमाश करतार गुर्जर गिरफ्तार, देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद
वारदात की सूचना पेट्रोल पंप कर्मी और ठेका कर्मचारियों ने स्थानीय बसेड़ी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है. पेट्रोल पंप संचालक और ठेका संचालक ने बसेड़ी थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.