ETV Bharat / state

Animals died in Dholpur : जंगल में करंट की चपेट में आने से एक पैंथर, दो शावक और सियार की मौत - panther two cubs jackal died

धौलपुर में करंट की चपेट में आने से पैंथर, दो शावक और सियार की मौत हो गई (Panther died in Dholpur). घटनास्थल के पास हाईटेंशन लाइन के झूलते हुए तार पाए गए हैं.

Animals died in Dholpur, Rajasthan hindi news
धौलपुर में करंट से पैंथर सियार की मौत
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 7:27 PM IST

धौलपुर. जिले के वन्यजीव प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई है. बसई डांग थाना इलाके के आठ मील के जंगलों में दो शावक, एक पैंथर और एक सियार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. जिससे सभी जानवरों की मौत हो गई. मौके पर एसडीएम भारतीय भारद्वाज पहुंचे. जिसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई (animal died due to electrocution Dholpur) .

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यह हादसा हुआ. रात बसई डांग थाना क्षेत्र के आठ मील पुलिस चौकी के पास जंगलों में दो शावक, एक पैंथर और एक सियार की करंट की चपेट में आने से झुलस गए. जिससे उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बारिश होने पर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर जंगल में गिर गया था. जिसके कारण हादसा घटित हो गया. जंगल में चारों के शव देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. मामले की खबर सुनकर प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें. Vultures in Bhilwara: बिजोलिया क्षेत्र के जंगलों में दिखा गिद्ध, पर्यावरणविदों ने जताई खुशी

एसडीएम भारती भारद्वाज पशु चिकित्सकों की टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गई. चारों जानवरों का मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया गया. एसडीएम भारती भारद्वाज ने बताया घटना काफी दुखद है.

मौके के पास झूलते मिले हाईटेंशन लाइन

पूरे प्रकरण में विद्युत विभाग की लापरवाही देखी जा रही है. घटनास्थल के पास हाईटेंशन लाइन के झूलते हुए तार पाए गए हैं. प्रारंभिक अनुसंधान में करंट की चपेट में आने से जानवरों की मौत हुई है. हादसे को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी.

धौलपुर. जिले के वन्यजीव प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई है. बसई डांग थाना इलाके के आठ मील के जंगलों में दो शावक, एक पैंथर और एक सियार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. जिससे सभी जानवरों की मौत हो गई. मौके पर एसडीएम भारतीय भारद्वाज पहुंचे. जिसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई (animal died due to electrocution Dholpur) .

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यह हादसा हुआ. रात बसई डांग थाना क्षेत्र के आठ मील पुलिस चौकी के पास जंगलों में दो शावक, एक पैंथर और एक सियार की करंट की चपेट में आने से झुलस गए. जिससे उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बारिश होने पर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर जंगल में गिर गया था. जिसके कारण हादसा घटित हो गया. जंगल में चारों के शव देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. मामले की खबर सुनकर प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें. Vultures in Bhilwara: बिजोलिया क्षेत्र के जंगलों में दिखा गिद्ध, पर्यावरणविदों ने जताई खुशी

एसडीएम भारती भारद्वाज पशु चिकित्सकों की टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गई. चारों जानवरों का मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया गया. एसडीएम भारती भारद्वाज ने बताया घटना काफी दुखद है.

मौके के पास झूलते मिले हाईटेंशन लाइन

पूरे प्रकरण में विद्युत विभाग की लापरवाही देखी जा रही है. घटनास्थल के पास हाईटेंशन लाइन के झूलते हुए तार पाए गए हैं. प्रारंभिक अनुसंधान में करंट की चपेट में आने से जानवरों की मौत हुई है. हादसे को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.