ETV Bharat / state

धौलपुर के निर्माणाधीन इमारत में तोड़फोड़ करने पर श्रद्धालुओं में आक्रोश... - धौलपुर में बैठक आयोजित

धौलपुर में जाहरवीर गोगा जी महाराज मंदिर के निर्माणाधीन भवन में कुछ लोगों की ओर से तोड़फोड़ की गई थी. जिसके बाद रविवार को एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में इलाके के गांवों से पहुंचे वक्ताओं ने मामले को लेकर आगामी रणनीति और मंदिर मुद्दे को लेकर चर्चा की.

धौलपुर में बैठक आयोजित, Meeting held in Dholpur
इमारत में तोड़फोड़ करने पर श्रद्धालुओं में आक्रोश
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:01 PM IST

धौलपुर. पिछले दिनों बामनी नदी बाड़ी पर प्रस्तावित जाहरवीर गोगा जी महाराज मंदिर के निर्माणाधीन भवन में कुछ लोगों की ओर से की गई तोड़फोड़ के विरोध में गोगाजी भक्त मंडल अनुयायियों ने अरुआ चौराहे पर रविवार को एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में इलाके के गांवों से पहुंचे वक्ताओं ने मामले को लेकर आगामी रणनीति और मंदिर मुद्दे को लेकर चर्चा की.

इमारत में तोड़फोड़ करने पर श्रद्धालुओं में आक्रोश

चर्चा के दौरान गोगाजी भक्त मंडल से जुड़े श्रद्धालुओं ने निर्माणाधीन भवन में की गई तोड़फोड़ और गोगा जी महाराज की मूर्ति को नदी में फेंके जाने की घटना को लेकर रोष जताते हुए इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने और मंदिर जैसे धार्मिक मुद्दे पर राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि निर्माणाधीन मंदिर भवन में की गई तोड़फोड़ को लेकर बाड़ी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. गौरतलब है कि जिले की पवित्र नदी बामणी पर जाहरवीर गोगा जी महाराज के श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था.

पढ़ें- केरल दौरे से जयपुर लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मंदिर निर्माण में 22 लाख से अधिक की श्रद्धालुओं की पूंजी लग चुकी थी, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर की तोड़फोड़ कर तहस नहस कर दिया. जिससे अनुयायियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. मामले को लेकर 2 दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने महापंचायत का आयोजन किया. पंचायत के दौरान श्रद्धालु और पंच पटेलों ने आगामी रणनीति तैयार की है. श्रद्धालुओं ने पुलिस एवं प्रशासन पर भी आरोपियों के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए. प्रशासन को चेतावनी देते हुए लोगों ने कहा अगर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो श्रद्धालु आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे.

धौलपुर. पिछले दिनों बामनी नदी बाड़ी पर प्रस्तावित जाहरवीर गोगा जी महाराज मंदिर के निर्माणाधीन भवन में कुछ लोगों की ओर से की गई तोड़फोड़ के विरोध में गोगाजी भक्त मंडल अनुयायियों ने अरुआ चौराहे पर रविवार को एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में इलाके के गांवों से पहुंचे वक्ताओं ने मामले को लेकर आगामी रणनीति और मंदिर मुद्दे को लेकर चर्चा की.

इमारत में तोड़फोड़ करने पर श्रद्धालुओं में आक्रोश

चर्चा के दौरान गोगाजी भक्त मंडल से जुड़े श्रद्धालुओं ने निर्माणाधीन भवन में की गई तोड़फोड़ और गोगा जी महाराज की मूर्ति को नदी में फेंके जाने की घटना को लेकर रोष जताते हुए इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने और मंदिर जैसे धार्मिक मुद्दे पर राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि निर्माणाधीन मंदिर भवन में की गई तोड़फोड़ को लेकर बाड़ी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. गौरतलब है कि जिले की पवित्र नदी बामणी पर जाहरवीर गोगा जी महाराज के श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था.

पढ़ें- केरल दौरे से जयपुर लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मंदिर निर्माण में 22 लाख से अधिक की श्रद्धालुओं की पूंजी लग चुकी थी, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर की तोड़फोड़ कर तहस नहस कर दिया. जिससे अनुयायियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. मामले को लेकर 2 दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने महापंचायत का आयोजन किया. पंचायत के दौरान श्रद्धालु और पंच पटेलों ने आगामी रणनीति तैयार की है. श्रद्धालुओं ने पुलिस एवं प्रशासन पर भी आरोपियों के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए. प्रशासन को चेतावनी देते हुए लोगों ने कहा अगर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो श्रद्धालु आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.