ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी के लिए खुशखबरी, मानदेय में वृद्धि की वित्तीय स्वीकृति जारी

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:45 PM IST

कोरोना संक्रमण को दौर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी के लिए खुशखबरी है. इनके मानदेय में वृद्धि की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है.

मानदेय में वृद्धि की वित्तीय स्वीकृति जारी, धौलपुर समाचार,  Good news for Anganwadi worker, mini worker,  Financial approval of honorarium increase
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता के लिए खुशखबरी

धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि समेकित बाल विकास सेवाएं राज्य सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका एवं आशा सहयोगिनी के मानदेय में वृद्धि की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है.

उन्होंने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के बिन्दु संख्या 71 क में वित्त (व्यय2) विभाग की ओर से प्रदत्त सहमति के अनुसरण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सहयोगिनी को देय मानदेय की दरों में (शत प्रतिशत राज्य निधि मद में 10 प्रतिशत वृद्धि) 1 अप्रैल 2021 से वृद्धि की जाकर संशोधित करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: SPECIAL: 5वीं पास अलवर के दयाराम ने बनाया उड़नखटोला

उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2021 से पूर्व देय मानदेय दर प्रतिमाह केन्द्रीय सहायता, राज्य निधि (60:40) राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मैट्रिक योग्यता वाले का मानदेय 7432 से बढ़ाकर 1 अप्रैल 2021 से प्रतिमाह 7732 रुपये, नॉन मैट्रिक 5 वर्ष का अनुभव वालों का 7466 से बढ़ाकर 7766 रुपये, नॉन मैट्रिक 10 वर्ष अनुभव वालों को 7500 से बढ़ाकर 7800 रुपये, मैट्रिक पास वालों को 7500 के स्थान पर 7800 रुपये, मेट्रिक व 5 वर्ष का अनुभव वालों को 7534 रुपये से बढ़ाकर 7834 रुपये, मैट्रिक 10 वर्ष का अनुभव वालों को 7569 से बढ़ाकर 7869 रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 5750 रुपये से बढ़ाकर 5975 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिका को 4250 से बढ़ाकर 4450 रुपये,आशा सहयोगिनी को राज्य निधि से 2700 रुपये से बढ़ाकर 2970 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा.

इस सम्बंध में उल्लेखनीय है कि साथिन का मानदेय पूर्व में 9 अप्रैल को राज्य सरकार द्वारा 3500 से बढ़ाकर 3850 रुपये कर दिया है. उन्होंने बताया कि मानदेय की सेवाओं को शासित करने वाली अन्य शर्ते पूर्वानुसार यथावत रहेगी.

धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि समेकित बाल विकास सेवाएं राज्य सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका एवं आशा सहयोगिनी के मानदेय में वृद्धि की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है.

उन्होंने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के बिन्दु संख्या 71 क में वित्त (व्यय2) विभाग की ओर से प्रदत्त सहमति के अनुसरण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सहयोगिनी को देय मानदेय की दरों में (शत प्रतिशत राज्य निधि मद में 10 प्रतिशत वृद्धि) 1 अप्रैल 2021 से वृद्धि की जाकर संशोधित करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: SPECIAL: 5वीं पास अलवर के दयाराम ने बनाया उड़नखटोला

उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2021 से पूर्व देय मानदेय दर प्रतिमाह केन्द्रीय सहायता, राज्य निधि (60:40) राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मैट्रिक योग्यता वाले का मानदेय 7432 से बढ़ाकर 1 अप्रैल 2021 से प्रतिमाह 7732 रुपये, नॉन मैट्रिक 5 वर्ष का अनुभव वालों का 7466 से बढ़ाकर 7766 रुपये, नॉन मैट्रिक 10 वर्ष अनुभव वालों को 7500 से बढ़ाकर 7800 रुपये, मैट्रिक पास वालों को 7500 के स्थान पर 7800 रुपये, मेट्रिक व 5 वर्ष का अनुभव वालों को 7534 रुपये से बढ़ाकर 7834 रुपये, मैट्रिक 10 वर्ष का अनुभव वालों को 7569 से बढ़ाकर 7869 रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 5750 रुपये से बढ़ाकर 5975 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिका को 4250 से बढ़ाकर 4450 रुपये,आशा सहयोगिनी को राज्य निधि से 2700 रुपये से बढ़ाकर 2970 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा.

इस सम्बंध में उल्लेखनीय है कि साथिन का मानदेय पूर्व में 9 अप्रैल को राज्य सरकार द्वारा 3500 से बढ़ाकर 3850 रुपये कर दिया है. उन्होंने बताया कि मानदेय की सेवाओं को शासित करने वाली अन्य शर्ते पूर्वानुसार यथावत रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.