बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड स्थित राजकीय महाविद्यालय में 27 अगस्त को हुए छात्रसंघ चुनावों की मतगणना के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बाड़ी कोतवाली थाना परिसर के अन्वेषण कक्ष को चुना गया. जहां उपखंड प्रशासन की देखरेख में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना को संपन्न कराकर छात्रसंघ चुनावों में खड़े हुए प्रत्याशियों के परिणामों की घोषणा की गई. साथ ही बाड़ी कोतवाली थाना परिसर के उद्यान में चारों विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन विभाग की ओर से उपखंड प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. जिसके बाद विजेताओं को पुलिस सुरक्षा में उनके घर छोड़ा गया.
मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी गौरव जैन ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की काजल परमार ने एनएसयूआई के लवकुश मीणा को 54 मतों से हराया. इसके अलावा काजल को 221 मत मिले, वहीं एनएसयूआई के लवकुश को 167 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राजकुमार ने प्रेमसिंह को 22 मतों से पटखनी दी. जहां राजकुमार को 191 मत मिले तो वहीं प्रेमसिह को 169 मतों से संतोष करना पड़ा. महासचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कृष्कांता ने एनएसयूआई की सोनल कुमारी को 17 मतों से हराया. साथ ही कृष्कांता को 190 मत और सोनल को 173 मत मिले और संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रामकेश ने एनएसयूआई की नेहा बानो को 9 मतों से पराजित किया.
पढ़ें: उदयपुर में 4 मजदूरों की मौत, कारणों की नहीं हुई पुष्टि
बता दें कि 27 अगस्त को हुए छात्रसंघ चुनावों की मतगणना के लिए सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से उपखंड प्रशासन के साथ बाड़ी वृत्ताधिकारी श्योराजमल मीणा की अगुवाई में बाड़ी कोतवाली थानाधिकारी अमित शर्मा, बाड़ी सदर थानाधिकारी महेंद्र शर्मा, बसई डांग थानाधिकारी और हीरा लाल मीणा को कमान सौंपी गई. तीनों थानाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए छात्रसंघ चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से माकूल व्यवस्था कराकर संपन्न करवाया.
गौरतलब है कि छात्रसंघ चुनावों की मतगणना के लिए 27 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उपखंड अधिकारी सुमन देवी को जिला कलेक्टर नेहा गिरि के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी कि छात्र संघ चुनाव की मतगणना बाड़ी कोतवाली थाना परिसर में कराई जाए. जिस पर जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने तत्काल ही एक्शन लेते हुए उपखंड प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से बाड़ी कोतवाली थाना परिसर में स्थित अन्वेषण कक्ष में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना शांतिपूर्वक कराने के निर्देश दिए थे.