ETV Bharat / state

धौलपुरः लॉकडाउन बढ़ने के बाद पुलिस सख्त...वाहन जब्त, चालक हिरासत में - धौलपुर न्यूज

कोरोना महामारी के चक्र को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके लिए पीएम ने देश की राज्य सरकारों को सख्ती से पालन कराने के आदेश जारी किये है. जिसके बाद धौलपुर पुलिस और जिला प्रशासन का रुख बुधवार से और सख्त हो गया है. जिला मुख्यालय सहित सभी उपखण्ड क्षेत्रों में पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती से काम करना शुरू कर दिया है.

धौलपुर पुलिस, धौलपुर न्यूज, धौलपुर में लॉकडाउन का असर, effect of lock down in dholpur, dholpur news, dholpur police
लॉकडाउन बढ़ने के बाद पुलिस हुई सख्त
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 3:47 PM IST

धौलपुर. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने मंगलवार लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. जिसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन का रुख बुधवार से और सख्त हो गया है. जिला मुख्यालय सहित सभी उपखण्ड क्षेत्रों में पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती से काम करना शुरू कर दिया है. साथ ही उनके वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है. पुलिस अब तक लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले 10 से अधिक लोगों को हिरासत में भी ले चुकी है.

लॉकडाउन बढ़ने के बाद पुलिस हुई सख्त

सीओ विजय कुमार ने बताया कि, धारा 144 और लॉकडाउन का पालन हर स्थिति में कराया जाएगा. लोगों को लगातार घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है, उसके बाबजूद भी लोग बिना आवश्यक काम के घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लगातार लोगों को समझाने के साथ अपील भी कर रही है. कोरोना संक्रमण से बचाब ही उपचार है और सोशल डिस्टेंस के माध्यम से ही कोरोना महामारी पर अंकुश लगाया जा सकता है. इसलिए लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में बंद रहें, जिससे समाज और देश सुरक्षित हो सके.

पढ़ें- SPECIAL: आदिवासी परिवार सैकड़ों सालों से कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

गौरतलब है कि, कोरोना महामारी के चक्र को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके लिए पीएम ने देश की राज्य सरकारों को सख्ती से पालन कराने के आदेश जारी दिये हैं. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी सड़कों पर उतर आये हैं. बाजारों और कस्बों में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. एनएच 123 पर भारी पुलिस बल के साथ लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बाहर घूम रहे लोगों की बाइकों को जब्त कर उन्हे हिरासत में लिया है.

धौलपुर. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने मंगलवार लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. जिसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन का रुख बुधवार से और सख्त हो गया है. जिला मुख्यालय सहित सभी उपखण्ड क्षेत्रों में पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती से काम करना शुरू कर दिया है. साथ ही उनके वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है. पुलिस अब तक लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले 10 से अधिक लोगों को हिरासत में भी ले चुकी है.

लॉकडाउन बढ़ने के बाद पुलिस हुई सख्त

सीओ विजय कुमार ने बताया कि, धारा 144 और लॉकडाउन का पालन हर स्थिति में कराया जाएगा. लोगों को लगातार घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है, उसके बाबजूद भी लोग बिना आवश्यक काम के घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लगातार लोगों को समझाने के साथ अपील भी कर रही है. कोरोना संक्रमण से बचाब ही उपचार है और सोशल डिस्टेंस के माध्यम से ही कोरोना महामारी पर अंकुश लगाया जा सकता है. इसलिए लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में बंद रहें, जिससे समाज और देश सुरक्षित हो सके.

पढ़ें- SPECIAL: आदिवासी परिवार सैकड़ों सालों से कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

गौरतलब है कि, कोरोना महामारी के चक्र को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके लिए पीएम ने देश की राज्य सरकारों को सख्ती से पालन कराने के आदेश जारी दिये हैं. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी सड़कों पर उतर आये हैं. बाजारों और कस्बों में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. एनएच 123 पर भारी पुलिस बल के साथ लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बाहर घूम रहे लोगों की बाइकों को जब्त कर उन्हे हिरासत में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.