धौलपुर. बाड़ी डिस्कॉम इंजीनियर के साथ हुई मारपीट के मामले में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का मेडिकल कराकर गुरुवार को सीआईडी-सीबी ने न्यायालय में पेश किया. जिसके बाद एससी-एसटी कोर्ट ने मलिंगा को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दे दिए, लेकिन इसी दौरान विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. जिससे विधायक के संपर्क में आए सभी लोगों में हड़कंप मच गया.
एक दिन पूर्व सीएम आवास पर मुख्यमंत्री गहलोत से भी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की मुलाकात हुई थी. इसके अलावा विधायक सरेंडर करने के बाद (MLA Girraj Singh Malinga surrender in Jaipur Commissionerate) सीआईडी-सीबी के अधिकारी व अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के संपर्क में रहे थे. वहीं, पूरी कार्रवाई के दौरान कोई भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए दिखाई नहीं दिया था. गुरुवार को विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कोर्ट में पेश करने से पहले जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया था.
विधायक की ईसीजी जांच, एक्स-रे एवं कोरोना पॉजिटिव की जांच कराई गई थी. न्यायालय ने जैसे ही विधायक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए तो कुछ समय बाद ही मलिंगा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीआईडी-सीबी के अधिकारी, न्यायालय से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी सभी में हड़कंप मच गया. सबसे बड़ी बात यह है कि विधायक ने एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी, जिसके बाद आत्मसमर्पण किया था.
ऐसे में विधायक के संपर्क में आए अन्य लोग भी कोरोना की जद में आ सकते हैं. फिलहाल, विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को (CID CB is interrogating MLA Girraj) सदर थाने में शिफ्ट करा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी में गिर्राज मलिंगा को जिला अस्पताल के क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कराया जाएगा.