ETV Bharat / state

धौलपुरः प्रभारी सचिव सूची शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक - प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक

धौलपुर में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा राजस्थान और जिले की प्रभारी सचिव सूची शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक ली. बैठक के अंतर्गत शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों से मिलकर कोरोना संक्रमण को लेकर विस्तृत चर्चा की.

धौलपुर की खबर,  धौलपुर में बैठक,  dholpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news
प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 8:06 PM IST

धौलपुर. जिले में शनिवार को सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा राजस्थान और जिले की प्रभारी सचिव सुची शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना समीक्षा और आगामी रणनीति को लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही कोरोना संक्रमित इलाकों में विशेष निगरानी के साथ सैंपलिंग की व्यवस्था बढ़ाए जाने के विशेष आदेश दिए हैं.

इस दौरान सूची शर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित इलाकों में होम आइसोलेशन एवं क्वॉरेंटाइन हुए लोगों के लिए विशेष मेडिकल की व्यवस्था मौके पर ही दी जाए. राजकीय अस्पतालों में सफाई व्यवस्था के अलावा सभी दवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए. वहीं कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को भी सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए.

पढ़ेंः जयपुर में 56 थाना इलाकों के 321 स्थानों पर लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण में जिला प्रशासन द्वारा किए गए कामों की शर्मा ने विशेष सराहना भी की है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में धौलपुर जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने सराहनीय काम किए. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ करने में चिकित्सा विभाग की रिकवरी और रफ्तार काफी सराहनीय रही है. वहीं जिला प्रशासन ने भी प्रचार प्रसार कर लोगों को इसके लिए जागरूक किया है.

उसके अलावा पुलिस प्रशासन ने भी इस संक्रमण से मुकाबला करने के लिए अहम योगदान दिया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पालना कराने के लिए पुलिस की तैनाती अहम रही है. जिससे धौलपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अधिक नहीं बढ़ी है.

पढ़ेंः प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में खुलेगी 352 इंदिरा रसोई, सरकार खर्च करेगी 100 करोड़

जिला प्रशासन द्वारा जिले में संडे कर्फ्यू घोषित किया गया है. जिससे कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर अंकुश लगेगा. शर्मा ने बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मौजूदा वक्त में कोविड-19 का खतरा कम नहीं हुआ है, लिहाजा सरकार द्वारा जारी की गई हर गाइडलाइन की पालना करें. जिससे इस वैश्विक महामारी से निजात मिल सके. इस अवसर पर एसपी केसर सिंह शेखावत, एटीएम नरेंद्र वर्मा, जिला परिषद सीओ शिवचरण मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल आदि मौजूद रहे.

धौलपुर. जिले में शनिवार को सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा राजस्थान और जिले की प्रभारी सचिव सुची शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना समीक्षा और आगामी रणनीति को लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही कोरोना संक्रमित इलाकों में विशेष निगरानी के साथ सैंपलिंग की व्यवस्था बढ़ाए जाने के विशेष आदेश दिए हैं.

इस दौरान सूची शर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित इलाकों में होम आइसोलेशन एवं क्वॉरेंटाइन हुए लोगों के लिए विशेष मेडिकल की व्यवस्था मौके पर ही दी जाए. राजकीय अस्पतालों में सफाई व्यवस्था के अलावा सभी दवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए. वहीं कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को भी सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए.

पढ़ेंः जयपुर में 56 थाना इलाकों के 321 स्थानों पर लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण में जिला प्रशासन द्वारा किए गए कामों की शर्मा ने विशेष सराहना भी की है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में धौलपुर जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने सराहनीय काम किए. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ करने में चिकित्सा विभाग की रिकवरी और रफ्तार काफी सराहनीय रही है. वहीं जिला प्रशासन ने भी प्रचार प्रसार कर लोगों को इसके लिए जागरूक किया है.

उसके अलावा पुलिस प्रशासन ने भी इस संक्रमण से मुकाबला करने के लिए अहम योगदान दिया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पालना कराने के लिए पुलिस की तैनाती अहम रही है. जिससे धौलपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अधिक नहीं बढ़ी है.

पढ़ेंः प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में खुलेगी 352 इंदिरा रसोई, सरकार खर्च करेगी 100 करोड़

जिला प्रशासन द्वारा जिले में संडे कर्फ्यू घोषित किया गया है. जिससे कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर अंकुश लगेगा. शर्मा ने बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मौजूदा वक्त में कोविड-19 का खतरा कम नहीं हुआ है, लिहाजा सरकार द्वारा जारी की गई हर गाइडलाइन की पालना करें. जिससे इस वैश्विक महामारी से निजात मिल सके. इस अवसर पर एसपी केसर सिंह शेखावत, एटीएम नरेंद्र वर्मा, जिला परिषद सीओ शिवचरण मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.