धौलपुर. शहर में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने रसद विभाग के साझेदारी से सराहनीय कर्य कर रहे हैं. गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन के पैकेट वितरित किए जा रहे.
शहर की झोपड़ी और झुग्गियों में रह रहे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें आटा, दाल चावल तेल और मसाले उपलब्ध कराई गई. अबतक करीब 2000 परिवारों को रसद सामग्री दी गई है. इसके अलावा खाना बनाने में असमर्थ लोगों को खाने के पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं.
इसे लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि विश्वभर में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. ये महामारी बिकराल रूप न ले. इसके लिए केंद्र सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है.
जिसके आदेशों की पालना के लिए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण सभी कामकाज ठप पड़े हुए हैं. जिससे मजदूर और गरीब लोगों को परिवार संचालन में परेशानी हो सकती है.
ऐसे में लोगों के लिए राज्य सरकार की एडवाइजरी के आदेश की पालना में जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिला प्रशासन ने रसद विभाग को साथ लेकर करीब शहर के 2000 गरीब और जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किया है. जिला प्रशासन की तरफ से 10 किलो आटा 1 किलो तेल 1 किलो दाल आधा किलो चावल और मसाले दिए जाएंगे.
शहर का कोई भी परिवार भूखा नहीं रहेगा. गरीब और जरूरतमंद परिवार को भोजन उपलब्ध कराने की जिला प्रशासन की जिम्मेदारी रहेगी. जिला प्रशासन ने हंगर हेल्पलाइन शुरू किया है. जिसका कंट्रोल रूम रसद विभाग और कलेक्ट्रेट कार्यालय में बनाया है. जिसके अंदर सभी उपखंड के एसडीएम और विकास अधिकारी के नंबर दिए जा रहे हैं. रसद सामान की कालाबाजारी और भोजन पानी की कोई भी समस्या आने पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.