धौलपुर. शहर में मंगलवार को दूसरे दिन शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एसडीएम के नेतृत्व में डेयरी व मिष्ठान संचालकों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है. साथ ही डेयरी संचालकों व मिष्ठान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों से जांच के लिए नमूने लिए गए हैं.
इसके बाद प्रशासन की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से मिष्ठान संचालकों में हड़कंप मच गया है. इस कारण बाजार में कई मिष्ठान की दुकानें बंद हो गई हैं. वहीं प्रशासन की ओर से दीपावली के त्योहार को देखते हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का आगाज किया गया है. जिला प्रशासन ने मंगलवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शहर के डेयरी संचालक व मिष्ठान की दुकानों में ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है.
डेयरी संचालकों से दूध व मिष्ठान विक्रेताओं से मिठाई के नमूने लिए हैं. जानकारी अनुसार सोमवार को भी प्रशासन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर में कार्रवाई करते हुए एक दर्जन नमूने जांच के लिए लिए हैं. एसडीएम भारती भारद्वाज ने बताया कि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का आगाज किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन पर मिलावट खोरों में अधिक लिप्त हो जाते हैं. शहर के रीको एरिया में डेयरी संचालक अधिक पाए जाते हैं.
पढ़ें: राजस्थान पर्यटन के लिए अच्छी खबर...सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में बढ़ी पर्यटकों की संख्या
साथ ही डेयरी संचालकों के यहां मिलावटी दूध की शिकायत पूर्व में भी जिला प्रशासन को मिल रही थी. उसके अलावा शहर की मावा मंडी में भी मावा विक्रेता मिलावट के धंधे में लिप्त हैं. जिसके बाद दीपावली के त्योहार को देखते हुए मिठाई की दुकान, डेयरी की दुकान व पेय पदार्थ के जितने भी प्रतिष्ठान हैं सभी पर छापेमार कार्रवाई की जाएगी. इसी के तहत धौलपुर शहर के अलावा जिले के अन्य कस्बों में भी शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी रहेगा.