धौलपुर. जिले की बसेड़ी थाना पुलिस ने चौथवसूली के आरोपी बदमाश सुरेंद्र उर्फ कल्ला गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की तलाश पुलिस काफी वक्त से कर रही थी. पिछले साल 26 दिसंबर को कल्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसमें जांच के दौरान आर्म्स एक्ट की धारा भी जोड़ी गई.
पुलिस के मुताबिक धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा, सरमथुरा वृत्त के वृत्ताधिकारी सीताराम और पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना बसेड़ी बनी सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने चौथ वसूली के फरार चल रहे 27 वर्षीय आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी के बारे में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर गांव करीलपुरा सड़क मार्ग से सुरेंद्र उर्फ कल्ला को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- बंदूक के दम पर 16 लाख के गोल्ड की लूट, 3 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
सीओ ने बताया कि कल्ला आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. जिस पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने, अवैध हथकड़ शराब बनाने और बेचने, चौथ वसूली करने के कई मामले दर्ज हैं. वर्तमान में सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार से चौथ वसूली एवं मजदूरों से मोबाइल छीनने और फायर कर डरा धमका कर फिरौती की मांग करने के मामले में पुलिस को कल्ला की तलाश थी. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.