ETV Bharat / state

धौलपुर में अवैध खनन का आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर और हाइड्रा मशीन भी बरामद - धौलपुर वन विभाग न्यूज

धौलपुर में अवैध खनन व्यापारियों में कार्रवाई से हडकंप मच गया है. वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते हुए मौके से एक ट्रैक्टर समेत कंप्रेशर मशीन और एक हाइड्रा मशीन को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Illegal mining accused arrested, खनन का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 4:03 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के नादनपुर थाना इलाके के रमधा वन क्षेत्र में वन विभाग द्वारा अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिला उप वन संरक्षक धौलपुर द्वारा बनाई गई वनपाल नाका धौर्य टीम, रेंज सरमथुरा टीम, रेंज बाड़ी टीम के साथ वन सुरक्षा धौलपुर टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मौके से अवैध खनन कर रहे एक आरोपी को हिरासत में लेते हुए एक ट्रैक्टर समेत कंप्रेसर मशीन के साथ एक हाइड्रा मशीन को जब्त कर लिया.

अवैध खनन का आरोपी गिरफ्तार

यह पढ़ें- बाड़मेरः अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाक ने थार एक्सप्रेस को रद्द करने का किया ऐलान

वहीं, सभी टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध खनन करते हुए आरोपी रामनिवास पुत्र बद्री सिंह गुर्जर (35 ) निवासी गांव मोहरी थाना नादनपुर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मौके से एक स्वराज ट्रैक्टर और एक कंप्रेसर मशीन और एक हाइड्रा मशीन को जब्त कर लिया. वहीं, टीम ने आरोपी खनन कर्ता के खिलाफ मामला पंजीकृत कराने के लिए वन विभाग को लिखकर तहरीर रिपोर्ट दी है. जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32,33,41,42 और राजस्थान संशोधित अधिनियम 2012 की धारा 52(2) के तहत कार्रवाई की है.

पढ़ें- बाड़मेर: नम आंखो के साथ श्रद्धांजलि सभा में किया सुषमा स्वराज को याद

उधर, जानकारी देते हुए वनपाल नाका धौर्य के प्रभारी शहंशाह सिंह गुर्जर ने बताया कि वन विभाग द्वारा जिलेभर में अवैध खनन पर पूर्णतया विराम लगाने के लिए जिला उप वन संरक्षक धौलपुर करण सिंह द्वारा वन सुरक्षा टीमों का गठन किया है. धौलपुर टीम के प्रभारी विवेक सिंह, रेंज बाड़ी टीम के प्रभारी रेंजर रूपेंद्र कुमार शर्मा, रेंज सरमथुरा टीम के प्रभारी विक्रम सिंह मीणा के साथ वनपाल नाका धौंर्य टीम के प्रभारी शहंशाह सिंह गुर्जर को बनाया गया है. संयुक्त टीमों की अगुवाई कर रहे रेंज बाड़ी के रेंजर रूपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध खनन का खेल जिलेभर में एक बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए उच्चाधिकारियों ने टीमों का गठन किया है.

बाड़ी (धौलपुर). जिले के नादनपुर थाना इलाके के रमधा वन क्षेत्र में वन विभाग द्वारा अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिला उप वन संरक्षक धौलपुर द्वारा बनाई गई वनपाल नाका धौर्य टीम, रेंज सरमथुरा टीम, रेंज बाड़ी टीम के साथ वन सुरक्षा धौलपुर टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मौके से अवैध खनन कर रहे एक आरोपी को हिरासत में लेते हुए एक ट्रैक्टर समेत कंप्रेसर मशीन के साथ एक हाइड्रा मशीन को जब्त कर लिया.

अवैध खनन का आरोपी गिरफ्तार

यह पढ़ें- बाड़मेरः अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाक ने थार एक्सप्रेस को रद्द करने का किया ऐलान

वहीं, सभी टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध खनन करते हुए आरोपी रामनिवास पुत्र बद्री सिंह गुर्जर (35 ) निवासी गांव मोहरी थाना नादनपुर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मौके से एक स्वराज ट्रैक्टर और एक कंप्रेसर मशीन और एक हाइड्रा मशीन को जब्त कर लिया. वहीं, टीम ने आरोपी खनन कर्ता के खिलाफ मामला पंजीकृत कराने के लिए वन विभाग को लिखकर तहरीर रिपोर्ट दी है. जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32,33,41,42 और राजस्थान संशोधित अधिनियम 2012 की धारा 52(2) के तहत कार्रवाई की है.

पढ़ें- बाड़मेर: नम आंखो के साथ श्रद्धांजलि सभा में किया सुषमा स्वराज को याद

उधर, जानकारी देते हुए वनपाल नाका धौर्य के प्रभारी शहंशाह सिंह गुर्जर ने बताया कि वन विभाग द्वारा जिलेभर में अवैध खनन पर पूर्णतया विराम लगाने के लिए जिला उप वन संरक्षक धौलपुर करण सिंह द्वारा वन सुरक्षा टीमों का गठन किया है. धौलपुर टीम के प्रभारी विवेक सिंह, रेंज बाड़ी टीम के प्रभारी रेंजर रूपेंद्र कुमार शर्मा, रेंज सरमथुरा टीम के प्रभारी विक्रम सिंह मीणा के साथ वनपाल नाका धौंर्य टीम के प्रभारी शहंशाह सिंह गुर्जर को बनाया गया है. संयुक्त टीमों की अगुवाई कर रहे रेंज बाड़ी के रेंजर रूपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध खनन का खेल जिलेभर में एक बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए उच्चाधिकारियों ने टीमों का गठन किया है.

Intro:धौलपुर: अवैध खनन व्यापारियों में कार्यवाही से मचा हडकंप,अवैध खनन करते हुए मौके से एक ट्रैक्टर मय कंप्रेशर मशीन और एक हाइड्रा मशीन को जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

धौलपुर जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र के रमधा वन क्षेत्र में वन विभाग द्वारा अवैध खनन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला उप वन संरक्षक धौलपुर द्वारा बनाई गई वनपाल नाका धौर्य टीम,रेंज सरमथुरा टीम,रेंज बाड़ी टीम के साथ वन सुरक्षा धौलपुर टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मौके से अवैध खनन कर रहे एक आरोपी को हिरासत में लेते हुए एक ट्रैक्टर मय कंप्रेसर मशीन के साथ एक हाइड्रा मशीन को जप्त किया है। वन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से रमधा वन क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही संयुक्त टीम के प्रभारी ने आरोपी खनन कर्ता के खिलाफ मामला पंजीकृत कराने के लिए विभाग को तहरीर रिपोर्ट दी है। वही संयुक्त टीमों के प्रभारी ने मौके से जप्त किए ट्रैक्टर मय कंप्रेसर मशीन और हाइड्रा मशीन को नादनपुर थाना पुलिस के सुपुर्द किया है।Body:वही जानकारी देते हुए वनपाल नाका धौंर्य के प्रभारी शहंशाह सिंह गुर्जर ने बताया कि- वन विभाग द्वारा जिले भर में अवैध खनन पर पूर्णतया विराम लगाने के लिए जिला उप वन संरक्षक धौलपुर करण सिंह व्दारा वन सुरक्षा धौलपुर टीम का प्रभारी विवेक सिंह, रेंज बाड़ी टीम का प्रभारी रेंजर रूपेंद्र कुमार शर्मा,रेंज सरमथुरा टीम का प्रभारी विक्रम सिंह सिंह मीणा के साथ वनपाल नाका धौंर्य टीम का प्रभारी शहंशाह सिंह गुर्जर को बनाया है। वही सभी टीमों ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई कर अवैध खनन करते हुए आरोपी रामनिवास पुत्र बद्री सिंह गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी गांव मोहरी थाना नादनपुर को गिरफ्तार किया है। तथा मौके से एक स्वराज ट्रैक्टर मय कंप्रेसर मशीन और एक हाइड्रा मशीन को जप्त कर आरोपी खनन कर्ता के खिलाफ मामला पंजीकृत कराने के लिए वन विभाग को लिखकर तहरीर रिपोर्ट दी। जिस पर कार्यवाही करते हुए वन विभाग ने राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32,33,41,42 व राजस्थान संशोधित अधिनियम 2012 की धारा 52(2) के तहत कार्यवाही की गई। और साथ ही सभी टीमों द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। 
Conclusion:वही संयुक्त टीमों की अगुवाई कर रहे रेंज बाड़ी के रेंजर रूपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि- अवैध खनन का खेल जिले भर में एक बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए उच्चाधिकारियों ने टीमों का गठन किया है। और साथ ही सभी टीमों ने मिलकर नादनपुर थाना क्षेत्र के रमधा वन
क्षेत्र में एक बड़े पैमाने चल रहे अवैध खनन के खेल पर रोक लगाते हुए आरोपी रामनिवास पुत्र बद्री गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी गांव मोहरी थाना नादनपुर जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है। और एक ट्रैक्टर स्वराज मय कंप्रेसर मशीन और एक हाइड्रा मशीन को जप्त कर वन अधिनियम में मामला पंजीकृत किया है। और की गई संयुक्त कार्रवाई से जिला उप वन संरक्षक धौलपुर को  अवगत कराया गया है।
Byte-1 प्रभारी शहंशाह सिंह गुर्जर (वनपाल नाका धौर्य)।
Byte-2 रेंजर रूपेंद्र कुमार शर्मा (रेंज बाड़ी)।
बाड़ी(धौलपुर)से ईटीवी भारत के लिए राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट।

Report
Rajkumar Sharma
Badi(Dholpur)Raj.
Mob.no.-9079671539
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.