ETV Bharat / state

Extortion case in Dholpur: कमीशन ना मिलने पर लकड़ी मिस्त्री ने मांगी थी व्यापारी से रंगदारी, तीन आरोपी गिरफ्तार - Dholpur latest news

धौलपुर में रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Accused of extortion arrested in Dholpur) है. पुलिस के अनुसार, लकड़ी व्यापारी अशोक कुमार एक मिस्त्री को उसके कमीशन के पैसे नहीं दे रहा था. पैसे वसूलने के लिए मिस्त्री ने अपने साथी से रंगदारी के लिए चिट्ठी लिखवाई और व्यापारी की दुकान में डाल दी.

Accused of extortion arrested in Dholpur
कमीशन ना मिलने पर लकड़ी मिस्त्री ने मांगी थी व्यापारी से रंगदारी, तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 31, 2022, 8:28 PM IST

धौलपुर. गत 27 मई को बाड़ी कस्बे में फर्नीचर व्यवसायी अशोक कुमार से चिट्ठी और मोबाइल के जरिए 5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Dholpur Police arrested three in extortion case) है.

मामले का खुलासा करते हुए एसपी नारायण टोगस ने बताया कि व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में बाड़ी कोतवाल बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. व्यापारी को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तो मोबाइल नंबर जयपुर में रहने वाले इकरार खान मिस्त्री के नाम से निकला. पूछताछ में इकरार ने अपने मोबाइल की सिम खो जाने की बात कही. इसके बाद पुलिस की टीम ने व्यापारी के यहां काम करने वाले सभी मजदूरों पर पैनी निगाह रखना शुरू कर दिया.

पढ़ें: Miscreants Demanded Rs 5 lakh Extortion: हार्डवेयर व्यापारी से बदमाशों ने मांगी रंगदारी...चिट्ठी में लिखा '5 लाख दे अन्यथा तुझे और तेरे बेटे को मार देंगे'

इस पर पुलिस को पता चला कि जिस सिम से व्यापारी को धमकी के लिए फोन किया गया था, वह सिम कई दिनों पूर्व आरोपी इकराम अपने बाड़ी के रहने वाले दोस्त जावेद को दे आया था. इस आधार पर पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि लकड़ी का व्यापारी अशोक कुमार कई दिनों से उसे कमीशन के पैसे नहीं दे रहा था. जिससे पैसे वसूलने के लिए उसने चिट्ठी लिखकर रंगदारी मांगी थी. खुद के पढ़ा लिखा ना होने पर आरोपी जावेद ने पड़ोसी तौसीफ खान को रंगदारी में कमीशन देने का लालच देते हुए चिट्ठी लिखवा कर व्यापारी की दुकान में डाल दी. कमीशन ना मिलने से नाराज मिस्त्री और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: Alwar Crime News: शराब ठेका कर्मचारियों से रंगदारी मांगने के एवज में बदमाशों ने की फायरिंग, लूटे 1.25 लाख... दो घायल

पुलिस को गुमराह करने के लिए चिट्टी पर लिखा "जय बाबू महाराज": एसपी नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने जय बाबू महाराज लिखवा दिया. जो अमूमन चंबल अंचल के डकैत फिरौती के लिए दी जाने वाली चिट्ठी में लिखते हैं. एसपी ने बताया कि चिट्ठी के जरिए आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहे थे. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

धौलपुर. गत 27 मई को बाड़ी कस्बे में फर्नीचर व्यवसायी अशोक कुमार से चिट्ठी और मोबाइल के जरिए 5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Dholpur Police arrested three in extortion case) है.

मामले का खुलासा करते हुए एसपी नारायण टोगस ने बताया कि व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में बाड़ी कोतवाल बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. व्यापारी को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तो मोबाइल नंबर जयपुर में रहने वाले इकरार खान मिस्त्री के नाम से निकला. पूछताछ में इकरार ने अपने मोबाइल की सिम खो जाने की बात कही. इसके बाद पुलिस की टीम ने व्यापारी के यहां काम करने वाले सभी मजदूरों पर पैनी निगाह रखना शुरू कर दिया.

पढ़ें: Miscreants Demanded Rs 5 lakh Extortion: हार्डवेयर व्यापारी से बदमाशों ने मांगी रंगदारी...चिट्ठी में लिखा '5 लाख दे अन्यथा तुझे और तेरे बेटे को मार देंगे'

इस पर पुलिस को पता चला कि जिस सिम से व्यापारी को धमकी के लिए फोन किया गया था, वह सिम कई दिनों पूर्व आरोपी इकराम अपने बाड़ी के रहने वाले दोस्त जावेद को दे आया था. इस आधार पर पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि लकड़ी का व्यापारी अशोक कुमार कई दिनों से उसे कमीशन के पैसे नहीं दे रहा था. जिससे पैसे वसूलने के लिए उसने चिट्ठी लिखकर रंगदारी मांगी थी. खुद के पढ़ा लिखा ना होने पर आरोपी जावेद ने पड़ोसी तौसीफ खान को रंगदारी में कमीशन देने का लालच देते हुए चिट्ठी लिखवा कर व्यापारी की दुकान में डाल दी. कमीशन ना मिलने से नाराज मिस्त्री और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: Alwar Crime News: शराब ठेका कर्मचारियों से रंगदारी मांगने के एवज में बदमाशों ने की फायरिंग, लूटे 1.25 लाख... दो घायल

पुलिस को गुमराह करने के लिए चिट्टी पर लिखा "जय बाबू महाराज": एसपी नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने जय बाबू महाराज लिखवा दिया. जो अमूमन चंबल अंचल के डकैत फिरौती के लिए दी जाने वाली चिट्ठी में लिखते हैं. एसपी ने बताया कि चिट्ठी के जरिए आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहे थे. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.