धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से घोषित 5000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर भी बरामद किया है.
थानाधिकारी हनुमान सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा और सी.ओ.मनिया, मनोज कुमार गुप्ता के निकटतम सुपर विजन में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़े: पिता ने पहले पुत्र और पुत्री को कुंए में फेंका, फिर खुद भी कूदकर दे दी जान
अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीम का गठन करते हुए मुखबिर के बताए गए स्थान पर दबिश देकर गांव कुमरपुरा से मिथुन को एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़े:राजस्थान की इस पंचायत में शराबबंदी के लिए होने जा रहा है मतदान
पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से अवैध हथियार रखने के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल रामकिशोर, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, कुलदीप, सुशील, दशरथ मौजूद रहे.