ETV Bharat / state

AEN JEN assault case in Dholpur : बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय JEN-AEN मारपीट मामला, CID-CB ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया... - बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय जेईएन एवं एईएन मारपीट मामला

धौलपुर के बाड़ी स्थित विद्युत निगम कार्यालय में जेईएन और एईएन के साथ हुए मारपीट मामले में सीआईडी सीबी ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया (Accused arrested in JEN and AEN assault case in Dholpur) है. भरतपुर न्यायालय ने इनको 3 दिन की पीसी रिमांड पर भेजा है. मामले में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का नाम भी आया है. पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है.

AEN JEN assault case in Dholpur
बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय जेईएन एवं एईएन मारपीट मामला,
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 9:53 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 8:33 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). गत 28 मार्च को बाड़ी उपखंड मुख्यालय स्थित विद्युत निगम कार्यालय में जेईएन एवं एईएन के साथ हुई मारपीट के मामले में सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को शनिवार को भरतपुर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से पूछताछ के लिए सीआईडी सीबी ने 3 दिन का पीसी रिमांड लिया (PC remand of accused in JEN and AEN assault case) है.

मामले में सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ ने बताया कि गत 28 मार्च को दोपहर के समय बाड़ी उपखंड मुख्यालय के विद्युत निगम कार्यालय में सहायक अभियंता हर्षादिपति और कनिष्ठ अभियंता नितिन गुलाटी के साथ मारपीट की गई थी. हर्षादिपति ने मामला दर्ज कराया था. वारदात में शामिल रहे समीद खान उर्फ समीर खान, आकाश यादव, रोहन सिंह ठाकुर, भोला उर्फ अजय सिंह ठाकुर एवं सचिन ठाकुर को गिरफ्तार किया है.

बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय में जेईएन एवं एईएन मारपीट मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: AEN JEN assault case in Dholpur: डिस्कॉम इंजीनियर ने उठाई विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग तेज, कर्मचारियों ने किया विद्युत भवन का घेराव

बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की भूमिका संदिग्ध: इस मामले में अभी तक बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है. एईएन ने मलिंगा समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था. विद्युत निगम कार्यालय में हुई घटना वाले दिन एईएन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन तब एईएन ने घटना में मलिंगा का मारपीट में नाम नहीं लिया था. घटना के दूसरे दिन आगरा के निजी अस्पताल में पर्चा बयान के दौरान मलिंगा समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. झगड़े में विधायक की भूमिका को लेकर सीआईडी सीबी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को भरतपुर न्यायालय पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया है. वारदात के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.

बाड़ी (धौलपुर). गत 28 मार्च को बाड़ी उपखंड मुख्यालय स्थित विद्युत निगम कार्यालय में जेईएन एवं एईएन के साथ हुई मारपीट के मामले में सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को शनिवार को भरतपुर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से पूछताछ के लिए सीआईडी सीबी ने 3 दिन का पीसी रिमांड लिया (PC remand of accused in JEN and AEN assault case) है.

मामले में सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ ने बताया कि गत 28 मार्च को दोपहर के समय बाड़ी उपखंड मुख्यालय के विद्युत निगम कार्यालय में सहायक अभियंता हर्षादिपति और कनिष्ठ अभियंता नितिन गुलाटी के साथ मारपीट की गई थी. हर्षादिपति ने मामला दर्ज कराया था. वारदात में शामिल रहे समीद खान उर्फ समीर खान, आकाश यादव, रोहन सिंह ठाकुर, भोला उर्फ अजय सिंह ठाकुर एवं सचिन ठाकुर को गिरफ्तार किया है.

बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय में जेईएन एवं एईएन मारपीट मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: AEN JEN assault case in Dholpur: डिस्कॉम इंजीनियर ने उठाई विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग तेज, कर्मचारियों ने किया विद्युत भवन का घेराव

बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की भूमिका संदिग्ध: इस मामले में अभी तक बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है. एईएन ने मलिंगा समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था. विद्युत निगम कार्यालय में हुई घटना वाले दिन एईएन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन तब एईएन ने घटना में मलिंगा का मारपीट में नाम नहीं लिया था. घटना के दूसरे दिन आगरा के निजी अस्पताल में पर्चा बयान के दौरान मलिंगा समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. झगड़े में विधायक की भूमिका को लेकर सीआईडी सीबी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को भरतपुर न्यायालय पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया है. वारदात के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.

Last Updated : Apr 3, 2022, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.