ETV Bharat / state

जिम्मेदार बेखबर! जलभराव की समस्या के चलते आए दिन हो रही दुर्घटनाएं, प्रशासन और जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे सुध - Accidents are happening every day

धौलपुर के बसेड़ी उपखंड मुख्यालय पर जल भराव की समस्या स्थानीय कस्बे वासियों के लिए पिछले लंबे समय से नासूर बन गई है. जगनेर बाईपास पर जलभराव होने के कारण वाहन चालक और राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं. जलभराव होने के कारण दुकानदार और ग्राहकों को भी बड़ी दिक्कत हो रही है. लेकिन उपखंड प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ राजनेता इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे कस्बे वासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

जलभराव की समस्या  बसेड़ी उपखंड मुख्यालय  सड़क पर पानी  जलभराव  dholpur news  Water logging  Water on the road  Bashedi Subdivision Headquarters  Waterlogging problem
जलभराव की समस्या से कस्बेवासी परेशान
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:30 PM IST

धौलपुर. बसेड़ी उपखंड मुख्यालय पर जलभराव की समस्या दुकानदार और ग्राहकों के लिए नासूर बनती जा रही है. जलभराव के कारण आए दिन राहगीर और वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं. हालांकि, इसको लेकर कस्बेवासियों में कई बार आक्रोश देखा गया. लेकिन प्रशासन मौन बने बैठा हुआ है.

जलभराव की समस्या से कस्बेवासी परेशान

कस्बे के लोगों ने बताया कि बसेड़ी उपखंड मुख्यालय पर जलभराव की समस्या पिछले लंबे समय से बनी हुई है. कस्बे के बाजार और बाईपास की सड़कें दरिया के रूप में तब्दील हो चुकी हैं. घरों के पानी का सुगम निकास नहीं होने के कारण जलभराव सड़कों पर हो रहा है. सबसे ज्यादा खराब हालात जगनेर बाईपास पर हो चुका है. सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण जलभराव भारी तादाद में हो गया है.

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर में सिंचाई पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान को जेल भेजने की धमकी

जलभराव के कारण वाहन चालक और राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. सबसे अधिक समस्या बुजुर्ग और बच्चों के लिए पैदा हो गई है. राहगीरों को सड़क पर निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानों के सामने सबसे अधिक जलभराव की समस्या पैदा हो गई, जिससे दुकानदारों की बिक्री प्रभावित होने के साथ ग्राहकों को भी दिक्कत हो रही है.

यह भी पढ़ें: सीकर: बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, SNKP राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने किया जलभराव को लेकर प्रदर्शन

कस्बेवासियों ने बताया कि कस्बे के अंदर भी ऐसे ही हालात पैदा हो गए हैं. कस्बे की अधिकांश सड़क मार्ग जर्जर और जीर्ण हो चुकी हैं. वाहन चालक आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं. लेकिन सिस्टम के जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. इस समस्या को लेकर प्रशासन और राजनेताओं को भी अवगत कराया गया. लेकिन प्रशासन और राजनेता कस्बे वासियों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं.

जलभराव होने के कारण बीमारियां फैलने का खतरा देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जगनेर बाईपास पर सबसे अधिक समस्या जटिल हो गई है. बड़े-बड़े वाहनों को भी निकलने में परेशानी होती है. ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं. मौजूदा वक्त में कस्बे वासियों का जीवन नरकीय बना हुआ है.

धौलपुर. बसेड़ी उपखंड मुख्यालय पर जलभराव की समस्या दुकानदार और ग्राहकों के लिए नासूर बनती जा रही है. जलभराव के कारण आए दिन राहगीर और वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं. हालांकि, इसको लेकर कस्बेवासियों में कई बार आक्रोश देखा गया. लेकिन प्रशासन मौन बने बैठा हुआ है.

जलभराव की समस्या से कस्बेवासी परेशान

कस्बे के लोगों ने बताया कि बसेड़ी उपखंड मुख्यालय पर जलभराव की समस्या पिछले लंबे समय से बनी हुई है. कस्बे के बाजार और बाईपास की सड़कें दरिया के रूप में तब्दील हो चुकी हैं. घरों के पानी का सुगम निकास नहीं होने के कारण जलभराव सड़कों पर हो रहा है. सबसे ज्यादा खराब हालात जगनेर बाईपास पर हो चुका है. सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण जलभराव भारी तादाद में हो गया है.

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर में सिंचाई पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान को जेल भेजने की धमकी

जलभराव के कारण वाहन चालक और राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. सबसे अधिक समस्या बुजुर्ग और बच्चों के लिए पैदा हो गई है. राहगीरों को सड़क पर निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानों के सामने सबसे अधिक जलभराव की समस्या पैदा हो गई, जिससे दुकानदारों की बिक्री प्रभावित होने के साथ ग्राहकों को भी दिक्कत हो रही है.

यह भी पढ़ें: सीकर: बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, SNKP राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने किया जलभराव को लेकर प्रदर्शन

कस्बेवासियों ने बताया कि कस्बे के अंदर भी ऐसे ही हालात पैदा हो गए हैं. कस्बे की अधिकांश सड़क मार्ग जर्जर और जीर्ण हो चुकी हैं. वाहन चालक आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं. लेकिन सिस्टम के जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. इस समस्या को लेकर प्रशासन और राजनेताओं को भी अवगत कराया गया. लेकिन प्रशासन और राजनेता कस्बे वासियों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं.

जलभराव होने के कारण बीमारियां फैलने का खतरा देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जगनेर बाईपास पर सबसे अधिक समस्या जटिल हो गई है. बड़े-बड़े वाहनों को भी निकलने में परेशानी होती है. ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं. मौजूदा वक्त में कस्बे वासियों का जीवन नरकीय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.