धौलपुर. बाड़ी शहर में शनिवार रात मकान की दीवार ढहने से मां एवं उसके दो पुत्र मलबे में दब गए. 9 साल के पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल मां-बेटा को बड़ी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. दोनों घायलों की भी हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले के खांडोली गांव निवासी 35 वर्षीय रजनी अपने पुत्र 8 वर्षीय अंकू एवं 9 बर्षीय वंश के साथ बाड़ी में भाई के यहां श्राद्ध पक्ष में शामिल होने शनिवार को आई थी. शनिवार रात घर के सभी सदस्य सो गए थे. रात करीब 3 बजे के आस पास मकान की दीवार भरभरा कर ढह गई, जिसके मलबे में तीनों मां बेटे दब गए. घटना से हड़कंप मच गया और घर-परिवार के अन्य सदस्य जाग गए, जिन्होंने बचाने के लिए चीख-पुकार मचाई.
चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले लोग भी जग गए. घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मलबे से रेस्क्यू कर बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर 9 साल के वंश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मां रजनी एवं दूसरे पुत्र अंकू की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक बच्चे का शव कब्जे में लेकर बड़ी सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना को लेकर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दीवार गिरने से बाड़ी शहर में सैपऊ रोड पर हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है. मृतक की मां एवं भाई को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है. पुलिस एवं प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.