ETV Bharat / state

धौलपुर में सड़क हादसा: बाइक सवार आए ट्रक की चपेट में, साले की मौत जीजा की हालत गंभीर - Accident On NH3 In Dholpur

धौलपुर में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर दर्दनाक सड़क हादसा (Accident In Dholpur) हो गया. शुक्रवार देर रात मध्यप्रदेश के मुरैना से उत्तरप्रदेश के मथुरा जा रहे जीजा साले ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे साले ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि जीजा को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है.

Accident In Dholpur
हादसे में साले की मौत जीजा घायल
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 11:04 AM IST

धौलपुर. शुक्रवार देर रात सदर थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग 3 (NH3) पर सड़क हादसा (Accident On NH3 In Dholpur) हो गया. इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो (jeeja sala ka accident) गया. जिसे रात 2 बजे धौलपुर की इमरजेंसी से आगरा रेफर कर दिया गया.

सदर थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे एएसआई यादराम ने बताया कि देर रात को कंट्रोल से अजीत ढाबे के पास हादसे की सूचना मिली थी. जिस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल को इमरजेंसी में भर्ती करा कर जेब में मिले मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दे दी गई है.

पढ़ें-Dholpur Hit And Run Case : आगरा मुंबई हाईवे पर चौपहिया वाहन ने मारी टक्कर, किशोर की मौत

एएसआई ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में बॉबी (पुत्र अजमेरी, उम्र 23 वर्ष) निवासी वृंदावन मथुरा अपने साले कलुआ (पुत्र राज खान, निवासी मुरैना मध्य प्रदेश) को अपनी ससुराल मुरैना से मथुरा के ले जा रहा था. धौलपुर में अजीत ढाबे के पास पहुंचते ही ट्रक की चपेट में आने से (Truck Hit a Bike On NH3) दोनों गंभीर घायल हो गए. जिनमें से घायल बॉबी के साले कलुआ ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- Road Accident In Dholpur : बेकाबू होकर पलटा टेंपो, 6 महिला सवारी घायल

पुलिस की सूचना पर रात 2 बजे अस्पताल पहुंचे परिजन गंभीर घायल बॉबी को लेकर आगरा चले गए. हादसे (Accident On NH3 In Dholpur) के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक मौके से भागे ट्रक की तलाश में नाकाबंदी करा दी गई थी. खबर लिखे जाने तक ट्रक का पता नहीं चल पाया है.

धौलपुर. शुक्रवार देर रात सदर थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग 3 (NH3) पर सड़क हादसा (Accident On NH3 In Dholpur) हो गया. इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो (jeeja sala ka accident) गया. जिसे रात 2 बजे धौलपुर की इमरजेंसी से आगरा रेफर कर दिया गया.

सदर थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे एएसआई यादराम ने बताया कि देर रात को कंट्रोल से अजीत ढाबे के पास हादसे की सूचना मिली थी. जिस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल को इमरजेंसी में भर्ती करा कर जेब में मिले मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दे दी गई है.

पढ़ें-Dholpur Hit And Run Case : आगरा मुंबई हाईवे पर चौपहिया वाहन ने मारी टक्कर, किशोर की मौत

एएसआई ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में बॉबी (पुत्र अजमेरी, उम्र 23 वर्ष) निवासी वृंदावन मथुरा अपने साले कलुआ (पुत्र राज खान, निवासी मुरैना मध्य प्रदेश) को अपनी ससुराल मुरैना से मथुरा के ले जा रहा था. धौलपुर में अजीत ढाबे के पास पहुंचते ही ट्रक की चपेट में आने से (Truck Hit a Bike On NH3) दोनों गंभीर घायल हो गए. जिनमें से घायल बॉबी के साले कलुआ ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- Road Accident In Dholpur : बेकाबू होकर पलटा टेंपो, 6 महिला सवारी घायल

पुलिस की सूचना पर रात 2 बजे अस्पताल पहुंचे परिजन गंभीर घायल बॉबी को लेकर आगरा चले गए. हादसे (Accident On NH3 In Dholpur) के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक मौके से भागे ट्रक की तलाश में नाकाबंदी करा दी गई थी. खबर लिखे जाने तक ट्रक का पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.