धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के सैंपऊ सड़क मार्ग पर आवारा सांड से तीन पहिए टेंपो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे टेंपो में मौजूद लोग घायल हो गए. मौके पर ही घटना स्थल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस को घटना की तुरंत जानकारी दी.
पढ़ें - चाकसू : बांध में नहाने गए तीन चचेरे भाइयों में दो की डूबने से मौत
सूचना पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से टैंपू में सवार घायलों को बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया. लेकिन घायलों में से एक युवक की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया. वहीं शेष बचे घायलों का उपचार बाड़ी अस्पताल में चल रहा है.
गौरतलब है कि रघुराज कुछ समय पूर्व अपने छोटे भाई राम लखन और अपने भांजे संजय को लेकर कोटा शहर में मार्बल की मजबूरी करने के लिए गया था. जहां से वह रक्षाबंधन के मौके पर अपने गांव जाने के लिए बस के द्वारा बाड़ी पहुंचा. जहां से उसने एक तीन पहिए का टेंपो भाड़े पर किया और टैंपू में सवार होकर अपने छोटे भाई राम लखन और भांजे संजय के साथ अपने गांव के लिए रवाना हुआ.
पढ़ें - ईद के दिन आमेर महल सैलानियों से हुआ गुलजार
लेकिन जैसे ही उनका टेंपो कंचनपुर सैंपऊ सड़क मार्ग पर स्थित श्री भगवान सिंह फिलिंग स्टेशन के पास पहुंचा था. अचानक से मोड़ पर एक आवारा जानवर के सड़क क्रॉस करते समय उनके टेंपो की जानवर से भिड़ंत हो गई. जिसके चलते उनका टेंपो पलट गया.जिससे वह और उसका भाई दोनों घायल हो गए. जिन्हें सूचना पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने स्थानीय राहगीरों की मदद के द्वारा बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका अभी उपचार चल जा रहा है.
चिकित्सक डॉ. दीनदयाल ने बताया कि घायल अवस्था में रघुराज पुत्र धनीराम जाटव उम्र 40 वर्ष निवासी गांव जपावली थाना कंचनपुर, संजय पुत्र जगदीश जाटव उम्र 17 वर्ष निवासी गांव रजई का पुरा थाना सदर धौलपुर को लाया गया.जिन्हें तत्काल ही भर्ती कर उपचार शुरू कराया. साथ ही उन्होंने बताया कि रघुराज पुत्र धनीराम नामक युवक की हालत गंभीर है. जिसका उपचार अभी चल रहा है.