ETV Bharat / state

बाजार जा रहे युवक को ट्रक ने लिया चपेट में, मौके पर मौत - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

धौलपुर जिले में मंगलवार आगरा-मुंबई राष्ट्रीय (speeding truck hit a young man) राजमार्ग पर एक ट्रक ने युवक को चपेट में ले लिया. हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई.

speeding truck hit a young man,  truck hit a young man in Dhaulpur
युवक को ट्रक ने लिया चपेट में.
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 3:56 PM IST

धौलपुर. जिले में मंगलवार को एक बार फिर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रफ्तार के सामने जिंदगी हार गई. घरेलू समान की खरीदारी करने जा रहे युवक को मुरैना की तरफ से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

जानकारी के मुताबिक सोना (25) पुत्र रठिया खान मंगलवार दोपहर घरेलू सामान खरीदने जा रहा था. बाइक सवार युवक जैसे ही आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर डडोली के पास पहुंचा तो मुरैना की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ेंः ससुराल जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने लिया चपेट में, मौत

एएसआई आदिराम ने बताया परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही पुलिस चालक की तलाश कर रही है. बता दें कि इससे पहले 4 जून को भी आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने ससुराल जा रहे एक व्यक्ति को चपेट में ले लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

धौलपुर. जिले में मंगलवार को एक बार फिर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रफ्तार के सामने जिंदगी हार गई. घरेलू समान की खरीदारी करने जा रहे युवक को मुरैना की तरफ से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

जानकारी के मुताबिक सोना (25) पुत्र रठिया खान मंगलवार दोपहर घरेलू सामान खरीदने जा रहा था. बाइक सवार युवक जैसे ही आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर डडोली के पास पहुंचा तो मुरैना की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ेंः ससुराल जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने लिया चपेट में, मौत

एएसआई आदिराम ने बताया परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही पुलिस चालक की तलाश कर रही है. बता दें कि इससे पहले 4 जून को भी आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने ससुराल जा रहे एक व्यक्ति को चपेट में ले लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.