ETV Bharat / state

धौलपुरः इनामी डकैत रवि गुर्जर गिरफ्तार, एक लोडेड देसी तमंचा बरामद - Dacoit arrested in Dholpur

धौलपुर पुलिस ने रविवार को 10 हजार के इनामी डकैत रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डकैत के पास से एक देसी तमंचा भी बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस डकैत से पूछताछ कर रही है.

Reward dacoit Ravi Gurjar arrested,  Dholpur Crime Latest News
इनामी डकैत रवि गुर्जर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 7:29 PM IST

धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार के इनामी डकैत रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डकैत के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. डकैत रवि शहर के मचकुंड रोड पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया.

इनामी डकैत रवि गुर्जर गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि रविवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश थाना इलाके के मचकुंड रोड पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम को बुलाकर डकैत को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. कोतवाली थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर वारदात की योजना बनाते हुए डकैत रवि उर्फ रविंद्र (24) पुत्र विजय सिंह गुर्जर निवासी देव का पूरा थाना इलाका कोतवाली को घेराबंदी कर दबोच लिया.

पढ़ें- चूरू पुलिस की कार्रवाई, लाखों की अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार

चंद्रभान सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से लोडेड 315 बोर का देसी तमंचा भी बरामद कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया डकैत रवि गुर्जर जेल में बंद कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का सगा भाई है, जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट एवं अपहरण जैसे करीब 12 अभियोग दर्ज हैं. गिरफ्तार शुदा डकैत मध्य प्रदेश के मुरैना एवं भिंड जिला में भी वारदातों को अंजाम दे चुका है.

थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 2 महीने पहले डकैत रवि गुर्जर ने अपने भाई के साथ राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रमेश मीणा एवं बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था. जिसे लेकर पुलिस डकैत को गिरफ्तार करने का लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस डकैत रवि को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार के इनामी डकैत रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डकैत के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. डकैत रवि शहर के मचकुंड रोड पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया.

इनामी डकैत रवि गुर्जर गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि रविवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश थाना इलाके के मचकुंड रोड पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम को बुलाकर डकैत को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. कोतवाली थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर वारदात की योजना बनाते हुए डकैत रवि उर्फ रविंद्र (24) पुत्र विजय सिंह गुर्जर निवासी देव का पूरा थाना इलाका कोतवाली को घेराबंदी कर दबोच लिया.

पढ़ें- चूरू पुलिस की कार्रवाई, लाखों की अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार

चंद्रभान सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से लोडेड 315 बोर का देसी तमंचा भी बरामद कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया डकैत रवि गुर्जर जेल में बंद कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का सगा भाई है, जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट एवं अपहरण जैसे करीब 12 अभियोग दर्ज हैं. गिरफ्तार शुदा डकैत मध्य प्रदेश के मुरैना एवं भिंड जिला में भी वारदातों को अंजाम दे चुका है.

थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 2 महीने पहले डकैत रवि गुर्जर ने अपने भाई के साथ राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रमेश मीणा एवं बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था. जिसे लेकर पुलिस डकैत को गिरफ्तार करने का लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस डकैत रवि को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.