धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड पर पड़ रही कड़ाके की सर्दी से बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. जिसका शव रेल की पटरियों के किनारे तंबू में पड़ा मिला. जहां वह गुजर-बसर कर अपना जीवन यापन कर रहा था.
जानकारी के अनुसार मृतक राकेश पुत्र रामहेत बाल्मिक निवासी गांव ध्वजपुरा थाना कंचनपुर का रहने वाला है. जो बाड़ी कस्बे में कई सालों से रह कर कूड़ा बीनने का काम करता था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची. जिसने शव का पोस्टमार्टम कराया. वहीं वाल्मिक समाज के लोगों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, 6 आरोपी गिरफ्तार
हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह ने बताया कि मृतक राकेश कूड़ा बीनने का काम करता था और रेल की पटरियों के सहारे बसेड़ी रोड पर डेरा डालकर अकेला रहता था. जिसकी सूचना मिली कि उसका शव डेरे पर पड़ा हुआ है. जिस पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मृतक राकेश के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव उन्हे अंतिम संस्कार के लिए दिया है. मजदूर की मौत सर्दी लगने से हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.