ETV Bharat / state

करंट लगने से किसान की मौत, फसल में पानी लगाने के लिए पंप को कर रहा था दुरुस्त - farmer died while handling submersible pump

जिले में खेत में पानी लगाने गए किसान की मौत की खबर सामने आई है. सूचना के अनुसार सबमर्सिबल में कुछ तकनीकी खराबी आई थी. जिसे ठीक करते समय किसान करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 2:37 PM IST

धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भैसेना के गांव चोरपुरा में फसल को पानी लगाने गए किसान की मौत की खबर सामने आई है. सबमर्सिबल को दुरुस्त करते समय करंट लगने से 45 साल के किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. इस घटना की सूचना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया. फिर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है.

स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच यादव सिंह ने बताया 45 वर्षीय किसान मनीराम पुत्र महाराज सिंह बीती रात को खेतों में फसल को पानी लगाने गया था. सबमर्सिबल दुरुस्त करते समय किसान करंट की चपेट में आ गया. मौके पर ही किसान की चीख-पुकार के साथ मौत हो गई. सुबह ग्रामीणों ने किसान की लाश को मौके पर पड़ी देखी तो हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी. किसान की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया. सरपंच यादव ने बताया घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी गई.

सरपंच ने बताया कि पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया के अनुसार करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हुई है. फसल को पानी लगाने के लिए किसान खेत पर गया था. उन्होंने बताया परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने घटना में केस दर्ज करके मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है. उधर घटना के बाद से गांव चोरपुरा में सन्नाटा पसरा है. किसान के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक किसान के पांच बेटे हैं जिनमें से एक की शादी हो गई है.

पढ़ें खेत में पानी देने गए किसान की करंट लगने से मौत

परिजन कर रहे हैं मुआवजे की मांग : करंट हादसे में किसान की मौत हो जाने से मृतक के परिजन प्रशासन और राज्य सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. स्थानीय पंचायत के सरपंच यादव सिंह ने बताया किसान के परिवार की माली हालत काफी दयनीय है. किसान के परिवार में भरण-पोषण के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की कोई भी नहीं है. इसलिए प्रशासन और राज्य सरकार को पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देना चाहिए.

धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भैसेना के गांव चोरपुरा में फसल को पानी लगाने गए किसान की मौत की खबर सामने आई है. सबमर्सिबल को दुरुस्त करते समय करंट लगने से 45 साल के किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. इस घटना की सूचना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया. फिर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है.

स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच यादव सिंह ने बताया 45 वर्षीय किसान मनीराम पुत्र महाराज सिंह बीती रात को खेतों में फसल को पानी लगाने गया था. सबमर्सिबल दुरुस्त करते समय किसान करंट की चपेट में आ गया. मौके पर ही किसान की चीख-पुकार के साथ मौत हो गई. सुबह ग्रामीणों ने किसान की लाश को मौके पर पड़ी देखी तो हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी. किसान की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया. सरपंच यादव ने बताया घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी गई.

सरपंच ने बताया कि पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया के अनुसार करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हुई है. फसल को पानी लगाने के लिए किसान खेत पर गया था. उन्होंने बताया परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने घटना में केस दर्ज करके मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है. उधर घटना के बाद से गांव चोरपुरा में सन्नाटा पसरा है. किसान के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक किसान के पांच बेटे हैं जिनमें से एक की शादी हो गई है.

पढ़ें खेत में पानी देने गए किसान की करंट लगने से मौत

परिजन कर रहे हैं मुआवजे की मांग : करंट हादसे में किसान की मौत हो जाने से मृतक के परिजन प्रशासन और राज्य सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. स्थानीय पंचायत के सरपंच यादव सिंह ने बताया किसान के परिवार की माली हालत काफी दयनीय है. किसान के परिवार में भरण-पोषण के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की कोई भी नहीं है. इसलिए प्रशासन और राज्य सरकार को पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.