धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके के गवां गांव निवासी युवक की कट्टे से गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि मृतक के साथी बहला-फुसला कर बाजार घुमाने की बोलकर बाइक पर बिठाकर साथ ले गए. लेकिन युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मृतक के परिजनों ने पुलिस के समक्ष दर्ज अभियोग में बताया कि बीती रात गिर्राज पुत्र रमेश उम्र 20 साल को उसके परिचित दो साथी युवक बाइक पर बिठाकर बाजार ले जाने को बोलकर साथ ले गए थे. लेकिन युवक देर रात तक घर नहीं आया. रविवार को पता चला कि उसकी गोली मारकर हत्या भरतपुर जिले के रूपवास थाना इलाके के घाटोली गांव के पास कर दी गई है. जिसे सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद परिजन युवक के शव को जिला अस्पताल लेकर आए. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढे़ं. धौलपुर: लूट और डकैती के 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 नवंबर को पुलिस की घेराबंदी तोड़कर हुए थे फरार
इस प्रकरण में कोतवाली थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि मृतक के चाचा ने नामजद आरोपियों के खिलाफ गोली मारकर हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतक और आरोपी बजरी कारोबार में भी लिप्त हैं. पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.