बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के चिलाचौंद गांव में सोमवार सुबह पशुओं को चराने गए 74 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तालाब के किनारे भैंसों को तालाब से निकालते वक्त पैर फिसलने से बुजुर्ग तालाब में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.
वहीं, सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन और बाड़ी सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक बुजुर्ग के शव को तालाब से निकाला. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
पढे़ं: धौलपुर में पिकअप की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत, 1 की मौत 30 घायल
मृतक के भाई भरत सिंह मीणा ने बताया कि उनके बड़े भाई रामदयाल रोजाना की तरह सोमवार सुबह भैंसों को चराने के लिए गांव के पास स्थित बाबू बाबा का ताल ( मोरवन तालाब) के पास ले गए थे. जहां चरचे-चरते भैंसे तालाब में नहाने चली गई और काफी समय हो जाने पर जब वो अपनी भैंसों को हांककर निकाल रहा था, तभी अचानक उसका पैर तालाब की चिकनी माटी पर फिसल गया, जिससे वो तालाब में डूब गया. तालाब में डूबने उनकी मौत हो गई. इसके बाद घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के साथ हल्का पटवारी और बाड़ी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से तालाब में कड़ी मशक्कत करके मृतक बुजुर्ग के शव को तालाब से निकाला गया और शव को पुलिस ने कब्जे में कर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पढे़ं: धौलपुर में 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाड़ी सदर थाना पुलिस के एएसआई रामहेत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच मृतक के शव को कब्जे में कर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक रामदयाल के शव का अस्पताल प्रशासन से पोस्टमॉर्टम कराकर मृतक के शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच भी शुरू कर दी है.