ETV Bharat / state

धौलपुर: 70 साल के बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत - तालाब में डूबने से मौत

धौलपुर के चिलाचौंद गांव में सोमवार सुबह तालाब में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 74 साल के बुजुर्ग तालाब के किनारे पशुओं को चराने के लिए गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

man died in Dholpur. तालाब में डूबे बुजुर्ग,
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 2:35 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के चिलाचौंद गांव में सोमवार सुबह पशुओं को चराने गए 74 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तालाब के किनारे भैंसों को तालाब से निकालते वक्त पैर फिसलने से बुजुर्ग तालाब में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.

धौलपुर में बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत

वहीं, सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन और बाड़ी सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक बुजुर्ग के शव को तालाब से निकाला. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढे़ं: धौलपुर में पिकअप की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत, 1 की मौत 30 घायल

मृतक के भाई भरत सिंह मीणा ने बताया कि उनके बड़े भाई रामदयाल रोजाना की तरह सोमवार सुबह भैंसों को चराने के लिए गांव के पास स्थित बाबू बाबा का ताल ( मोरवन तालाब) के पास ले गए थे. जहां चरचे-चरते भैंसे तालाब में नहाने चली गई और काफी समय हो जाने पर जब वो अपनी भैंसों को हांककर निकाल रहा था, तभी अचानक उसका पैर तालाब की चिकनी माटी पर फिसल गया, जिससे वो तालाब में डूब गया. तालाब में डूबने उनकी मौत हो गई. इसके बाद घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के साथ हल्का पटवारी और बाड़ी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से तालाब में कड़ी मशक्कत करके मृतक बुजुर्ग के शव को तालाब से निकाला गया और शव को पुलिस ने कब्जे में कर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढे़ं: धौलपुर में 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बाड़ी सदर थाना पुलिस के एएसआई रामहेत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच मृतक के शव को कब्जे में कर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक रामदयाल के शव का अस्पताल प्रशासन से पोस्टमॉर्टम कराकर मृतक के शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच भी शुरू कर दी है.

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के चिलाचौंद गांव में सोमवार सुबह पशुओं को चराने गए 74 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तालाब के किनारे भैंसों को तालाब से निकालते वक्त पैर फिसलने से बुजुर्ग तालाब में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.

धौलपुर में बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत

वहीं, सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन और बाड़ी सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक बुजुर्ग के शव को तालाब से निकाला. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढे़ं: धौलपुर में पिकअप की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत, 1 की मौत 30 घायल

मृतक के भाई भरत सिंह मीणा ने बताया कि उनके बड़े भाई रामदयाल रोजाना की तरह सोमवार सुबह भैंसों को चराने के लिए गांव के पास स्थित बाबू बाबा का ताल ( मोरवन तालाब) के पास ले गए थे. जहां चरचे-चरते भैंसे तालाब में नहाने चली गई और काफी समय हो जाने पर जब वो अपनी भैंसों को हांककर निकाल रहा था, तभी अचानक उसका पैर तालाब की चिकनी माटी पर फिसल गया, जिससे वो तालाब में डूब गया. तालाब में डूबने उनकी मौत हो गई. इसके बाद घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के साथ हल्का पटवारी और बाड़ी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से तालाब में कड़ी मशक्कत करके मृतक बुजुर्ग के शव को तालाब से निकाला गया और शव को पुलिस ने कब्जे में कर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढे़ं: धौलपुर में 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बाड़ी सदर थाना पुलिस के एएसआई रामहेत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच मृतक के शव को कब्जे में कर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक रामदयाल के शव का अस्पताल प्रशासन से पोस्टमॉर्टम कराकर मृतक के शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच भी शुरू कर दी है.

Intro:धौलपुर: 70 वर्षीय वृद्ध की तालाब में डूबने से मौत...

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन के साथ बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव चिलाचौंद में सुबह पशुओं को चराने गए एक 74 वर्षीय वृद्ध की तालाब के किनारे से भैंसों को तालाब से निकालते समय पैर फिसलने से तालाब में डूबने से मौत हो गई। और वही सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन के साथ थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक वृद्ध के शव को तालाब से निकाला गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।Body:जानकारी के अनुसार मृतक के भाई भरत सिंह मीणा ने बताया कि- उसका बड़ा भाई रामदयाल रोजाना की तरह आज सुबह भैंसों को चराने के लिए गांव के पास स्थित बाबू बाबा का ताल, मोरवन तालाब के पास ले गया जहां चरचे-चरते भैंसे तालाब में नहानेे चली गई और काफी समय हो जाने पर जब मेेरा भाई रामदयाल तालाब से अपनी भैंसों को हांक कर निकाल रहा था तो अचानक उसका पैर तालाब की चिकनी माटी पर फिसल गया। जिससे वह तालाब में डूब गया और तालाब में डूबने से मेरे भाई रामदयाल की मौत हो गई।

और वही घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के साथ हल्का पटवारी और बाड़ी सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से तालाब में बिलैया डालकर कड़ी मशक्कत के बाद मृतक वृद्ध के शव को तालाब से निकाला और शव को पुलिस ने कब्जे में कर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।Conclusion:वही मौके पर पहुंचे बाड़ी सदर थाना पुलिस के एएसआई रामहेत सिंह ने बताया कि- घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच मृतक के शव को कब्जे में कर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया जहां मृतक के पुुत्र परिजन प्रकाश पुत्र रामदयाल ने घटना को लेकर एक तहरीर रिपोर्ट पुलिस को दी है,जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक रामदयाल पुत्र छत्तर सिंह मीणा उम्र 74 वर्ष निवासी गांव चिलाचौंद के शव का अस्पताल प्रशासन से पोस्टमार्टम कराकर मृतक के शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया। और साथ ही परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Byte-1 परिजन भरत सिंह मीणा (मृतक का छोटा भाई)।
Byte-2 एएसआई रामहेत सिंह (सदर थाना बाड़ी)।
बाड़ी(धौलपुर)से ईटीवी भारत के लिए राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट।

Report
Rajkumar Sharma
Badi(Dholpur)Raj.
Mob.no.9079671539
                         

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.