ETV Bharat / state

धौलपुर में अनुशासन पखवाड़ा की पालना के लिए कलेक्टर और पुलिस के अधिकारी सड़कों पर, कलेक्टर ने बाजारों में 6 दुकानों को कराया सीज - धौलपुर में 6 दुकानें सीज

राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके बाद सरकार ने प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया था. धौलपुर में मंगलवार को जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की पालना कराने के जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत सड़कों पर उतरे और करीब 6 दुकानों को सीज किया.

Corona cases in Dhaulpur, जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की पालना
जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 6 दुकानें सीज
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 3:57 PM IST

धौलपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नाराजगी के बाद जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत सड़कों पर उतर आए.

कलेक्टर और एसपी ने शहर के बाजार और मार्केट में भ्रमण कर करीब 6 दुकानों को सीज किया है. सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन की अवहेलना बाजारों में की जा रही है. जिसे रोकने के लिए जिला जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. लापरवाह और गैर जिम्मेदार दुकानदार और लोगों के चालान काट कर जुर्माना वसूल किए जा रहे हैं.

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने 3 मई 2021 तक जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है. सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन की पालना पुलिस और प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई कर कराई जा रही है.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत खाद्य सामग्री के साथ फल सब्जी और आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है. उसके अलावा मार्केट और बाजारों में सभी प्रतिष्ठान और दुकान बंद रहेंगी. मंगलवार को शहर के बाजारों में घूमकर हालातों का जायजा लिया है. बाजार और मार्केटों में कुछ दुकानदारों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई थी. सोशल डिस्टेंस की अवहेलना के साथ मास्क नहीं पहनने पर गैर जिम्मेदार लोगों के चालान काटकर दुकानों को सीज किया है.

शहर में निरीक्षण करने के बाद जिला कलेक्टर प्रशासन ने कर्मचारियों को साथ लेकर मनिया कस्बे में निरीक्षण करने पहुंचे. जहां कोविड-19 गाइड लाइन की अवहेलना करने पर ज्वेलर्स की कई दुकानों को सीज किया है. दुकान संचालकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. आगरा जिले के बरेठा बॉर्डर पर हालातों का जायजा लिया. सीमा बॉर्डर पर राजस्थान में प्रवेश करने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग आरटी पीसीआर जांच के संबंध में जानकारी हासिल की.

इस दौरान उन्होंने निगरानी दस्ते को रिकॉर्ड के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा संक्रमण का फैलाव बढ़ रहा है. लिहाजा समाज के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा मार्केट और बाजार में लोग अनावश्यक और अकारण नहीं घूमे, मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें, बाजारों में सामाजिक दूरी निर्धारित रखें, संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए समाज के लोगों को जिम्मेदारी के साथ जन सहभागिता निभानी होगी, अन्यथा हालात भयावह स्थिति में पहुंच सकते हैं. इस दौरान एसडीएम भारती भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा समेत तमाम प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की पालना नहीं होने से CM गहलोत नाराज, आज ले सकते हैं रिव्यू मीटिंग

धौलपुर में स्कूलों को बदला गया कोविड सेंटर में

एक ओर जहां कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक मानी जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. जो प्रदेश सरकार और आमजन के लिए चिंता का विषय है. रोगियों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही मृत्यु दर में भी पिछले वर्ष की अपेक्षा इजाफा हो रहा ह. इसी कड़ी में धौलपुर जिलेभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश पर जहां जिलेभर में स्कूल और अन्य संस्थाओ को कोविड सेंटर बनाया जा रहा हैं. वही बाड़ी उपखंड क्षेत्र के गांव हांसई स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को कोविड सेंटर बनाया गया है.

कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ जन अनुशासन पखवाड़े के प्रथम दिन गांव हांसई में बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा के साथ सीओ बाबूलाल मीणा ने विधि-विधान पूर्वक फीता काटकर किया. साथ ही कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उपस्थित स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

धौलपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नाराजगी के बाद जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत सड़कों पर उतर आए.

कलेक्टर और एसपी ने शहर के बाजार और मार्केट में भ्रमण कर करीब 6 दुकानों को सीज किया है. सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन की अवहेलना बाजारों में की जा रही है. जिसे रोकने के लिए जिला जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. लापरवाह और गैर जिम्मेदार दुकानदार और लोगों के चालान काट कर जुर्माना वसूल किए जा रहे हैं.

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने 3 मई 2021 तक जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है. सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन की पालना पुलिस और प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई कर कराई जा रही है.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत खाद्य सामग्री के साथ फल सब्जी और आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है. उसके अलावा मार्केट और बाजारों में सभी प्रतिष्ठान और दुकान बंद रहेंगी. मंगलवार को शहर के बाजारों में घूमकर हालातों का जायजा लिया है. बाजार और मार्केटों में कुछ दुकानदारों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई थी. सोशल डिस्टेंस की अवहेलना के साथ मास्क नहीं पहनने पर गैर जिम्मेदार लोगों के चालान काटकर दुकानों को सीज किया है.

शहर में निरीक्षण करने के बाद जिला कलेक्टर प्रशासन ने कर्मचारियों को साथ लेकर मनिया कस्बे में निरीक्षण करने पहुंचे. जहां कोविड-19 गाइड लाइन की अवहेलना करने पर ज्वेलर्स की कई दुकानों को सीज किया है. दुकान संचालकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. आगरा जिले के बरेठा बॉर्डर पर हालातों का जायजा लिया. सीमा बॉर्डर पर राजस्थान में प्रवेश करने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग आरटी पीसीआर जांच के संबंध में जानकारी हासिल की.

इस दौरान उन्होंने निगरानी दस्ते को रिकॉर्ड के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा संक्रमण का फैलाव बढ़ रहा है. लिहाजा समाज के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा मार्केट और बाजार में लोग अनावश्यक और अकारण नहीं घूमे, मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें, बाजारों में सामाजिक दूरी निर्धारित रखें, संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए समाज के लोगों को जिम्मेदारी के साथ जन सहभागिता निभानी होगी, अन्यथा हालात भयावह स्थिति में पहुंच सकते हैं. इस दौरान एसडीएम भारती भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा समेत तमाम प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की पालना नहीं होने से CM गहलोत नाराज, आज ले सकते हैं रिव्यू मीटिंग

धौलपुर में स्कूलों को बदला गया कोविड सेंटर में

एक ओर जहां कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक मानी जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. जो प्रदेश सरकार और आमजन के लिए चिंता का विषय है. रोगियों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही मृत्यु दर में भी पिछले वर्ष की अपेक्षा इजाफा हो रहा ह. इसी कड़ी में धौलपुर जिलेभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश पर जहां जिलेभर में स्कूल और अन्य संस्थाओ को कोविड सेंटर बनाया जा रहा हैं. वही बाड़ी उपखंड क्षेत्र के गांव हांसई स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को कोविड सेंटर बनाया गया है.

कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ जन अनुशासन पखवाड़े के प्रथम दिन गांव हांसई में बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा के साथ सीओ बाबूलाल मीणा ने विधि-विधान पूर्वक फीता काटकर किया. साथ ही कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उपस्थित स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.