धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच खूनी जंग हो गई. घटना में एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय बसेड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. सभी घायलों की गंभीर स्थिति होने के कारण जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें- चचेरी बहन से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 50 हजार जुर्माना
पीड़ित पक्ष के दीपक कुमार ने बताया कि उनका निहाल सिंह से पुराना जमीनी विवाद चला रहा है. जमीनी विवाद को लेकर पहले भी एक ही परिवार के दोनों पक्ष आमने-सामने हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भूसा डालने को लेकर झगड़े की शुरुआत हुई और दोनों पक्षों में गाली-गलौज और लाठी भाटा जंग हो गई.
दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में रामदास (60) पुत्र कल्याण सिंह, दीपक (21) पुत्र रामदास, दामोदर (35) पुत्र रामदास, मनीष (33) पुत्र रामदास, बूटा सिंह (42) पुत्र रामखिलाड़ी और रामवती (34) पत्नी दामोदर घायल हो गए. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने बसेड़ी सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया, लेकिन सभी घायलों को गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
फिलहाल, पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ स्थानीय बसेड़ी पुलिस थाना के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा कर जांच शुरू कर दी है.