धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए विगत 24 घंटे में 52 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चोर, जुआरी, तस्कर एवं बदमाश शामिल हैं.
थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है. ऑपरेशन के तहत रविवार से लेकर सोमवार तक पिछले 24 घंटे में थाने की टीम ने अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए 52 लोगों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के खिलाफ की गई कार्रवाई में पुलिस को चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी के साथ सट्टा खेलते 13 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
पढ़ेंः Dholpur Police in Action: धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 ठिकानों पर दबिश देकर दबोचे 50 अपराधी
थाना प्रभारी ने बताया कि 14 मई को थाना क्षेत्र से चोरी हुई समर्सिबल के मामले में पुलिस ने चोरी के आरोपी नागेंद्र (32) पुत्र प्रकाश ठाकुर निवासी जिंद पुरा को गिरफ्तार किया है. चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पूर्व में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह की गई कार्रवाई के दौरान जुआ के मामले में 13 असामाजिक तत्वों के साथ दूसरे मामले में फरार चल रहे कुल 52 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 46 अपराधी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शराब तस्कर, आदतन अपराधी एवं वारंटी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया जयपुर मुख्यालय के निर्देश पर ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान लगातार जारी है. थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया विगत 24 घंटे में पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर की गई कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया. अवैध गतिविधि में संलिप्त लोग फरार भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ फरार आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित किया है. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.