धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य 5000 के इनामी बदमाश अट्ठा उर्फ चंद्रभान गुर्जर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश वर्ष 2008 में बहुचर्चित गांव धोधे का पुरा में चार दलितों की निर्मम हुई हत्या के मामले में फरार चल रहा था. उसके अलावा लूट डकैती एवं अन्य संगीन वारदातों को अंजाम बदमाश दे चुका है.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया मंगलवार को बाड़ी सदर थाना पुलिस ने थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5000 के कुख्यात इनामी बदमाश उर्फ चंद्रभान गुर्जर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए है. उन्होंने बताया वर्ष 2008 में बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव धोधे का पुरा में चार दलित समाज के लोगों की निर्मम हत्या हुई थी. बहुत चर्चित हत्याकांड में अट्ठा गुर्जर शामिल रहा था.
उन्होंने बताया फरारी के दौरान अट्ठा गुर्जर के संपर्क कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर से बन गए. उसके बाद कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर और अट्ठा जिले में बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देने लगे. उन्होंने बताया हाल ही में बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव गुलावली में पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
उसके अलावा बदमाश अट्ठा हत्या लूट डकैती जैसे संगीन मामलों में फरार था. स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम को बदमाश और उसके परिजनों के विरोध का भी सामना करना पड़ा है. शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध किया है. फिलहाल बदमाश से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे अनुसंधान के दौरान महत्वपूर्ण एवं बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.