धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे 5000 के इनामी बदमाश राम पूजन गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध देसी तमंचा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है. बदमाश गांव में अपने परिजनों से मिलने आया था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर गांव रहल से उसे धर दबोचा.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में वांछित अपराधी और बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धर पकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस को गुरुवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- चूरू: अंतर्राज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में किया पेश
शेखावत ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. इनामी बदमाश रामपूजन गुर्जर पुत्र सुल्तान सिंह गुर्जर निवासी गांव रहल अपने परिजनों से मिलने गांव आया हुआ था. मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने टीम गठित कर बदमाश को गांव से घेराबंदी कर दबोच लिया.
साथ ही पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है. एसपी ने बताया कि बदमाश के खिलाफ जिले में संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई वारदातों के खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.