ETV Bharat / state

कैला देवी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, 5 लोग घायल - धौलपुर में सड़क हादसे में मौत

कैला देवी माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार धौलपुर-करौली राजमार्ग पर पलट गई. जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को बाड़ी अस्पताल में उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

car overturned in dholpur, death in road accident in dholpur
कैला देवी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 12:12 PM IST

धौलपुर. कैला देवी माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार धौलपुर-करौली राजमार्ग पर बेकाबू होकर तेज रफ्तार में पलट गई. जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक बाड़ी निवासी अमित पुत्र जगमोहन, अंकित पुत्र जगमोहन, अमिता पत्नी अंकित और अंकित की 12 वर्षीय पुत्री तमन्ना एवं 8 वर्षीय पुत्र केशव घायल हो गए. परिवार के सभी सदस्य कैला देवी दर्शन करने के लिए गए थे. लौटते समय एनएच 11 पर कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे खाई में पलट गई. सड़क हादसे में 5 जने घायल हो गए.

पढ़ें- डॉक्टर के घर से 40 लाख रुपये चोरी, पुलिस ने नौकरानी समेत 2 को किया गिरफ्तार

दुर्घटना के बाद मौके पर घायलों की चीख-पुकार निकल गई. स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू पर सभी घायलों को बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस की मदद से बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन सभी घायलों के गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. उधर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. कैला देवी माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार धौलपुर-करौली राजमार्ग पर बेकाबू होकर तेज रफ्तार में पलट गई. जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक बाड़ी निवासी अमित पुत्र जगमोहन, अंकित पुत्र जगमोहन, अमिता पत्नी अंकित और अंकित की 12 वर्षीय पुत्री तमन्ना एवं 8 वर्षीय पुत्र केशव घायल हो गए. परिवार के सभी सदस्य कैला देवी दर्शन करने के लिए गए थे. लौटते समय एनएच 11 पर कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे खाई में पलट गई. सड़क हादसे में 5 जने घायल हो गए.

पढ़ें- डॉक्टर के घर से 40 लाख रुपये चोरी, पुलिस ने नौकरानी समेत 2 को किया गिरफ्तार

दुर्घटना के बाद मौके पर घायलों की चीख-पुकार निकल गई. स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू पर सभी घायलों को बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस की मदद से बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन सभी घायलों के गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. उधर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.