ETV Bharat / state

धौलपुर में बड़ा हादसा : बसेड़ी में मिट्टी की खदान में दबी 5 बालिकाएं... 2 की मौत, 3 घायल - clay mine in dholpur

धौलपुर के खुर्दिया गांव में बुधवार को 5 बालिकाएं मिट्टी की खदान में दब गई. वहीं, हादसे में 2 बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 3 बालिकाएं घायल हो गई. बता दें कि हादसे के समय पांचों बालिकाएं घर में लीपना करने के लिए खदान में मिट्टी भर रही थीं.

मिट्टी की खदान में दबी 5 बालिकाएं , Khurdia Village News
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 5:12 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). जिले के बसेड़ी में बुधवार को सरमथुरा उपखंड के खुर्दिया गांव में 5 बालिकाएं मिट्टी की खदान में दब गई. बता दें कि बालिकाएं घर में लीपना करने के लिए मिट्टी लेने गई थी. लेकिन बालिकाएं खदान की गहराई में घुसकर मिट्टी खोदने लग गई जिससे ढाह गिर पड़ी.

मिट्टी की खदान में दबी 5 बालिकाएं

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद एक बालिका ने जैसे-तैसे निकलकर ग्रामीणों को आवाज लगाई. ग्रामीणों ने बालिका की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच चारों बालिकाओं को निकालकर एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने 2 बालिकाओं को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर हालत में घायल एक बालिका का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया.

पढ़ेंः भाजपा के विधायक की फिसली जुबान, पीएम मोदी को बता डाला भारत का राष्ट्रपति, VIDEO VIRAL

थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे करीब खुर्दिया निवासी अर्चना, रचना पुत्री होरीलाल, अंजली पुत्री रविदास, संजना पुत्री मुन्नालाल और ललिता पुत्री रोशनलाल गांव के समीप मिट्टी की खदान में घर में लीपना करने के लिए मिट्टी लेने गई थी. उन्होंने बताया कि 5 बालिकाएं खदान में अंदर घुसकर मिट्टी खोद रही थी कि अचानक खदान ढह गई. हादसे में रचना (12) पुत्री होरीलाल और अंजली (10) पुत्री रविदास की मौत हो गई. वहीं, अर्चना (17), संजना (10) और ललिता (7) घायल हो गई.

धर्म सिंह ने बताया कि गंभीर हालत में घायल होने पर संजना का अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक बालिकाओं का अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं, हादसे से गांव में कोहराम मच गया है. हादसे में मृतक और घायल बालिकाएं एक ही परिवार की है जो घर पर बिना सूचना दिए खदान में मिट्टी लेने के लिए गई थी.

पढ़ें- जयपुर रेलवे स्टेशन को मिला स्वच्छता में पहला स्थान, रेल मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट

अर्चना ने निकलकर ग्रामीणों को लगाई थी आवाज

हादसे के बाद पांचो बालिकाएं मिट्टी की खदान में दब गई थी. वहीं, खदान में जैसे तैसे कर अर्चना ने मिट्टी में से निकलकर ग्रामीणों को आवाज लगाई तो पास में ही खेतो में काम कर रहे ग्रामीणों ने भागकर चारों बालिकाओं को मिट्टी में से बाहर निकाला.

बसेड़ी (धौलपुर). जिले के बसेड़ी में बुधवार को सरमथुरा उपखंड के खुर्दिया गांव में 5 बालिकाएं मिट्टी की खदान में दब गई. बता दें कि बालिकाएं घर में लीपना करने के लिए मिट्टी लेने गई थी. लेकिन बालिकाएं खदान की गहराई में घुसकर मिट्टी खोदने लग गई जिससे ढाह गिर पड़ी.

मिट्टी की खदान में दबी 5 बालिकाएं

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद एक बालिका ने जैसे-तैसे निकलकर ग्रामीणों को आवाज लगाई. ग्रामीणों ने बालिका की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच चारों बालिकाओं को निकालकर एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने 2 बालिकाओं को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर हालत में घायल एक बालिका का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया.

पढ़ेंः भाजपा के विधायक की फिसली जुबान, पीएम मोदी को बता डाला भारत का राष्ट्रपति, VIDEO VIRAL

थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे करीब खुर्दिया निवासी अर्चना, रचना पुत्री होरीलाल, अंजली पुत्री रविदास, संजना पुत्री मुन्नालाल और ललिता पुत्री रोशनलाल गांव के समीप मिट्टी की खदान में घर में लीपना करने के लिए मिट्टी लेने गई थी. उन्होंने बताया कि 5 बालिकाएं खदान में अंदर घुसकर मिट्टी खोद रही थी कि अचानक खदान ढह गई. हादसे में रचना (12) पुत्री होरीलाल और अंजली (10) पुत्री रविदास की मौत हो गई. वहीं, अर्चना (17), संजना (10) और ललिता (7) घायल हो गई.

धर्म सिंह ने बताया कि गंभीर हालत में घायल होने पर संजना का अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक बालिकाओं का अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं, हादसे से गांव में कोहराम मच गया है. हादसे में मृतक और घायल बालिकाएं एक ही परिवार की है जो घर पर बिना सूचना दिए खदान में मिट्टी लेने के लिए गई थी.

पढ़ें- जयपुर रेलवे स्टेशन को मिला स्वच्छता में पहला स्थान, रेल मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट

अर्चना ने निकलकर ग्रामीणों को लगाई थी आवाज

हादसे के बाद पांचो बालिकाएं मिट्टी की खदान में दब गई थी. वहीं, खदान में जैसे तैसे कर अर्चना ने मिट्टी में से निकलकर ग्रामीणों को आवाज लगाई तो पास में ही खेतो में काम कर रहे ग्रामीणों ने भागकर चारों बालिकाओं को मिट्टी में से बाहर निकाला.

Intro:बुधवार सुबह धौलपुर के सरमथुरा उपखंड के खुर्दिया गांव में पांच बालिकाएं मिट्टी की खदान में दब गई। हादसें में दो बालिकाओ की मौके पर ही मौत हो गई वही तीन बालिकाएं घायल हो गई। हादसे के वक्त पांचो बालिकाएं घर में लीपना करने के लिए खदान में मिट्टी भर रही थी। जैसे ही खदान गिरी तो पांचो बालिकाएं दब गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस ने मौके पर पहुॅचकर पांचो बालिकाओ को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सको ने दो बालिकाओ को मृत घोषित कर दिया वही एक गंभीर घायल बालिका को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।Body:बसेडी (धौलपुर)। बुधवार सुबह 10 बजे करीब सरमथुरा उपखंड के खुर्दिया गांव में पांच बालिकाएं मिट्टी की खदान में दब गई। बालिकाएं घर में लीपना करने के लिए मिट्टी लेने गई थी लेकिन बालिकाएं खदान की गहराई में घुसकर मिट्टी खोदने लग गई जिससे ढाह गिर पडी। हादसे के बाद एक बालिका ने जैसे तैसे निकलकर ग्रामीणो को आवाज लगाई। ग्रामीणो ने मौके पर पहुॅचकर चारो बालिकाओ को निकालकर एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने दो बालिकाओ को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर हालत में घायल एक बालिका का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
थानाप्रभारी धर्मसिह ने बताया कि सुबह 10 बजे करीब खुर्दिया निवासी अर्चना, रचना पुत्री होरीलाल, अंजली पुत्री रविदास, संजना पुत्री मुन्नालाल व ललिता पुत्री रोशनलाल गांव के समीप मिट्टी की खदान में घर में लीपना करने के लिए मिट्टी लेने गई थी। पांच बालिकाएं खदान में अंदर घुसकर मिट्टी खोद रही थी कि अचानक खदान ढह गई। हादसे में रचना पुत्र होरीलाल उम्र 12 बर्ष, अंजली पुत्री रविदास उम्र 10 बर्ष की मौत हो गई वही अर्चना उम्र 17 बर्ष, संजना उम्र 10 बर्ष व ललिता उम्र 7 बर्ष घायल हो गई। गंभीर हालत में घायल होने पर संजना का अस्पताल में चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक बालिकाओ का अस्पताल में चिकित्सको से पोस्टमार्टम कर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया। हादसे से गांव में कोहराम मच गया है। हादसे में मृतक व घायल बालिकाएं एक ही परिवार की है जो घर पर बिना सूचना दिए खदान में मिट्टी लेने के लिए गई थी।

अर्चना ने निकलकर ग्रामीणो को लगाई थी आवाज
हादसे के बाद पांचो बालिकाएं मिट्टी की खदान में दब गई थी। जैसे तैसे कर अर्चना ने मिट्टी में से निकलकर ग्रामीणो को आवाज लगाई तो पास में ही खेतो में काम कर रहे ग्रामीणो ने भागकर चारो बालिकाओ को मिट्टी में से बाहर निकाला। हादसे में मृतक रचना बिना भाई के सात बहने थी जिसके मौत का परिजनो को गहरा दुख था वही हादसे के वक्त अंजली के माता-पिता घर पर नही थे जो रिस्तदारी में बाहर गए हुए थे।

वाइट-1ः धर्मसिह थानाप्रभारी सरमथुरा

वाइट-2ः सियाराम पीडित परिवार का सदस्य

वाइट-3ः अर्चना घादसे की प्रत्यक्षदर्शीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.