बसेड़ी (धौलपुर). जिले के बसेड़ी में बुधवार को सरमथुरा उपखंड के खुर्दिया गांव में 5 बालिकाएं मिट्टी की खदान में दब गई. बता दें कि बालिकाएं घर में लीपना करने के लिए मिट्टी लेने गई थी. लेकिन बालिकाएं खदान की गहराई में घुसकर मिट्टी खोदने लग गई जिससे ढाह गिर पड़ी.
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद एक बालिका ने जैसे-तैसे निकलकर ग्रामीणों को आवाज लगाई. ग्रामीणों ने बालिका की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच चारों बालिकाओं को निकालकर एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने 2 बालिकाओं को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर हालत में घायल एक बालिका का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया.
पढ़ेंः भाजपा के विधायक की फिसली जुबान, पीएम मोदी को बता डाला भारत का राष्ट्रपति, VIDEO VIRAL
थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे करीब खुर्दिया निवासी अर्चना, रचना पुत्री होरीलाल, अंजली पुत्री रविदास, संजना पुत्री मुन्नालाल और ललिता पुत्री रोशनलाल गांव के समीप मिट्टी की खदान में घर में लीपना करने के लिए मिट्टी लेने गई थी. उन्होंने बताया कि 5 बालिकाएं खदान में अंदर घुसकर मिट्टी खोद रही थी कि अचानक खदान ढह गई. हादसे में रचना (12) पुत्री होरीलाल और अंजली (10) पुत्री रविदास की मौत हो गई. वहीं, अर्चना (17), संजना (10) और ललिता (7) घायल हो गई.
धर्म सिंह ने बताया कि गंभीर हालत में घायल होने पर संजना का अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक बालिकाओं का अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं, हादसे से गांव में कोहराम मच गया है. हादसे में मृतक और घायल बालिकाएं एक ही परिवार की है जो घर पर बिना सूचना दिए खदान में मिट्टी लेने के लिए गई थी.
पढ़ें- जयपुर रेलवे स्टेशन को मिला स्वच्छता में पहला स्थान, रेल मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट
अर्चना ने निकलकर ग्रामीणों को लगाई थी आवाज
हादसे के बाद पांचो बालिकाएं मिट्टी की खदान में दब गई थी. वहीं, खदान में जैसे तैसे कर अर्चना ने मिट्टी में से निकलकर ग्रामीणों को आवाज लगाई तो पास में ही खेतो में काम कर रहे ग्रामीणों ने भागकर चारों बालिकाओं को मिट्टी में से बाहर निकाला.