धौलपुर. डकैत केशव गुर्जर गैंग का पीछा कर वापस लौट रही जिला पुलिस की क्यूआरटी टीम की गाड़ी का अगला टायर फटने से तालाब शाही से जाने वाले गजपुर मोड़ के पास बेकाबू होकर जंगलों में पलट गई. गाड़ी में बैठे आरएसी के 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार निकल गई. मौके पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने घायल जवानों को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया.
पढ़ें: SPECIAL: हर दिन मौत को दावत दे रहे हैं हाईवे पर बने ब्लैक स्पॉट...अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध
हादसे की खबर सुनकर एसपी केसर सिंह शेखावत भी बाड़ी चिकित्सालय पहुंचे. जिला अस्पताल पर पुलिस के अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और घायल पुलिसकर्मियों के हालात जाने. वहीं, चिकित्सकों ने गंभीर चोट होने पर चारों जवानों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें: कोटा हादसा : रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे थे घर, दुर्घटना से 5 परिवारों में छाया मातम
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डकैत केशव गुर्जर का पीछा क्यूआरटी टीम बोलेरो गाड़ी द्वारा वापस लौट रही थी. लेकिन, गज पुरा मोड़ के पास रफ्तार में चल रही गाड़ी का अगला टायर फट गया, जिससे गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे जंगल में पलट गई. इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. बाड़ी सदर थाना पुलिस ने घायल जवानों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. हादसे में हरीबाबू, देवेंद्र, सुरेश एवं कुलदीप घायल हो गए हैं. वहीं, डकैत केशव गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम सर्च ऑपरेशन डांग क्षेत्र में चला रही है.