धौलपुर. सैपऊ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब से भरी हुई कार को जब्त किया है. कार की डिग्गी के अंदर से 34 पेटी शराब बरामद की है. आरोपी पुलिस को चकमा देकर खेतों में फरार हो गए. गाड़ी के नंबरों से आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है.
थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में मादक पदार्थ और शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया, एनएच- 123 पर नाकाबंदी कराई गई थी.
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में युवक की हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 9 चढ़े पुलिस के हत्थे
नाकाबंदी को तोड़कर शराब माफिया धौलपुर की तरफ फरार हो गए. लेकिन पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार और थाने के पुलिस बल को साथ लेकर शराब माफियाओं का पीछा किया. थाना इलाके के आरी मोड़ पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गाड़ी को रुकवा लिया. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर शराब माफिया खेतों में कूदकर फरार हो गए. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया. गाड़ी की डिग्गी के अंदर से 34 पेटी शराब बरामद हुई.
यह भी पढ़ें: जयपुर के 8 बैंकों से RBI पहुंची जाली नोट, मामला दर्ज
उन्होंने बताया, कार की नंबर प्लेट पर दिल्ली का नंबर इंद्राज है. दिल्ली आरटीओ ऑफिस संपर्क स्थापित किया गया है. कार मालिक के नाम पते खंगाले जा रहे हैं. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शराब माफियाओं को पुलिस द्वारा शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया, पुलिस ने शराब माफियाओं की तलाश शुरू कर दी है.
ट्रैक्टर पार्वती नदी के जंगल से बरामद
धौलपुर की मनिया थाना पुलिस ने 27 मई 2021 को थाना इलाके के खेरली गांव से चोरी हुए ट्रैक्टर को पार्वती नदी के जंगलों से बरामद किया है. अज्ञात चोरों का अभी तक पुलिस को सुराग नहीं लग सका है.
मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया, गांव खेरली से अज्ञात चोर पीड़ित मुन्नालाल पुत्र जगन्नाथ के ट्रैक्टर को घर के सामने से चुरा कर ले गए थे. 28 मई को परिवादी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ट्रैक्टर को बरामद करने का प्रयास कर रही थी. उन्होंने बताया, लावारिस अवस्था में ट्रैक्टर को पार्वती नदी के जंगलों से बरामद किया है. उन्होंने बताया, चोरों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.