धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के गांव ओदी का पुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 30 बर्षीय युवक कुए की खुदाई करते समय मिटटी की ढाय के निचे दब गया. घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. वहीं, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस और जिला प्रशासन को दी. प्रशासन ने गांव पहुंचकर जेसीबी मशीन से रेस्क्यू ऑपरेशन कर युवक को मिटटी की ढाय के निचे से करीब एक घंटे बाद निकाला. युवक को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परिक्षण कर मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके के गांव ओदी का पुरा निवासी 30 बर्षीय युवक राकेश पुत्र गनेशी लाल खेतों में कुए की खुदाई कर रहा था. युवक गहरे कुए में फावड़े से खुदाई कर रहा था. खुदाई करते समय अचानक मिटटी की बड़ी ढाय टूटकर कुए में युवक के ऊपर गिर गई. जिसमें युवक दब गया. मौके पर मौजूद लोगों में घटना को देख चीख पुकार मच गई.
वहीं घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भाई भीड़ जमा हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की सूचना सदर थाना पुलिस और जिला प्रशासन को दी. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से जेसीबी मशीन की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
पढ़ें- धौलपुरः सैपऊ के गांव बहरावती को ग्राम पंचायत का दर्जा नहीं देने से ग्रामीण आक्रोशित
बता दें कि प्रशासन ने एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाल लिया और108 एम्बुलेंस की मदद से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परिक्षण कर मृत घोषित कर दिया. उधर युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सदर थाना पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शवगृह में रखबा दिया है. जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने घटना में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.