धौलपुर. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्याये लगातार बढ़ती जा रही हैं, वहीं धौलपुर जिले में शनिवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से टोटल आंकड़ा 605 हो गया है. पिछले 2 हफ्ते से लगातार कोविड-19 केसों में इजाफा होने से चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को राहतभरी खबर यह रही कि जिले में 51 कोरोना रोगियों को चिकित्सा विभाग ने रिकवर किया गया हैं.
बता दें कि पहले भी चिकित्सा विभाग ने कोरोना मरीजों को स्वस्थ कर घर भेज दिया है. वहीं जिले में शनिवार तक 232 केसों को रिकवर कर डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में शनिवार तक 605 केस कोरोना के नए केस मिले हैं. जिनमें से 22 कोरोना रोगियों का उपचार जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जा रहा है, शेष केसो का उपचार जिला अस्पताल समेत बाड़ी राजकीय चिकित्सालय, सरमथुरा राजकीय चिकित्सालय, राजाखेड़ा राजकीय चिकित्सालय व बसेड़ी राजकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है.
पढ़ें: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 284 नए कोरोना केस, 11 की मौत, आंकड़ा 16944
कलेक्टर ने बताया कि जिले में टोटल 347 एक्टिव केस है. जिन्हें चिकित्सा विभाग समय रहते स्वस्थ कर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वहीं जिले में कोरोना संक्रमण में इजाफा अधिकांश प्रवासी लोगों से हुआ था वहीं प्रवासी महाराष्ट्र, गुजरात व नजदीकी जिला हॉटस्पॉट आगरा से आए हुए थे. जिससे कोरोना संक्रमण जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फैल गया.
कलेक्टर ने बताया सभी रोगियों का उपचार किया जा रहा है, वहीं एक्टिव केसों का एज फैक्टर है. जिन्हें शीघ्र कवर किया जाएगा. वहीं जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता ,किराना व्यापारी दुग्ध विक्रेता आदि के सैंपल लिया जा रहा हैं, जिनमें से भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.