धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना इलाके के गांव रहरई में शुक्रवार सुबह पोखर में नहाने गए 4 बच्चे डूब गए. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने पोखर में छलांग लगा दी. स्थानीय ग्रामीणों ने 3 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन एक बालक की डूबने से मौत हो गई.
बाड़ी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में डेड बॉडी को रखवा दिया गया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जानकारी के मुताबिक कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव मठ कंचनपुर निवासी मुकेश गोस्वामी अपनी बहन के ससुराल गांव रहरई में 12 साल के पुत्र विक्रम को साथ लेकर शादी समारोह में शामिल होने गया था. शुक्रवार सुबह परिजन एवं रिश्तेदार शादी समारोह के कार्यक्रमों में व्यस्त थे. इसी दौरान मुकेश गोस्वामी का 12 वर्षीय पुत्र विक्रम अपने अन्य तीन साथी बालकों के साथ रहरई गांव के ही पोखर में नहाने के लिए चला गया.
पढ़ेंः 3 Minor Drown In Tonk: 2 सगी बहनों संग नाड़ी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत
चारों बालक नहाने के लिए पोखर में कूद गए. चारों बालक गहरे पानी में डूबने लगे. बालकों की चीख निकल गई. आसपास मौजूद लोगों ने बालकों को पोखर में डूबता देख पोखर में छलांग लगा दी. स्थानीय ग्रामीणों ने तीन बालकों को पोखर से सुरक्षित निकाल लिया. वहीं 12 साल के बालक विक्रम की मौत हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया बालक कि डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.