धौलपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना का विरोध भरपुर जिले में भी देखा जा रहा है. जिले के कांग्रेसियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद प्रदेश के 3 कांग्रेस की विधायकों ने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से लगे यूपी बॉर्डर पर गिरफ्तारी दी है.
सोमवार देर शाम धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, डीडवाना विधायक चेतन डूडी और सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार उत्तर प्रदेश पुलिस को गिरफ्तारी देने के लिए शमशाबाद थाना क्षेत्र में पहुंचे. राजाखेड़ा और शमशाबाद बॉर्डर पर बने छीतापुरा पुल पर गिरफ्तारी के लिए पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद रात 7:15 बजे तीनों विधायकों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें. लखीमपुर पर कांग्रेस हमलावर : मुंबई में सचिन पायलट ने कहा- इस देश का किसान भाजपा को खारिज कर चुका है..
लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में सुबह से ही गुस्सा दिखाई दे रहा है. इसस पहले दिन में लखीमपुरी खीरी कांड के विरोध में प्रदर्शन भी किया.