धौलपुर. कोविड मरीजों की सेवा में दिन रात लगे सफाई कर्मचारियों का जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने मंगलवार को सम्मान किया. जिला अस्पताल धौलपुर के 14 तथा कोविड केयर सेंटर में सफाई कार्य के लगे नगर परिषद के 7 कर्मियों का शिवेन गैस एजेंसी तथा राघवेंद्र इंडियन ऑयल की ओर से सभी 21 सफाई कर्मचारियों को 21-21 सौ रुपये नकद देकर उनका उत्साहवर्धन किया.
जिला कलेक्टर ने बताया कि महामारी के इस दौर में जब हर कोई एक दूसरे से दूर जा रहा है, इस विपरीत समय में अपनी जान जोखिम में डालकर पूर्ण लगन और उत्साह से असाधारण कार्य करते हुए मानवता की मिशाल पेश करने के लिए सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि इन कर्मियों की सुरक्षा करना प्रशासन का दायित्व है, उनकी कोविड से सुरक्षा के लिए पीपीई किट, मास्क, दस्ताने तथा सैनिटाइजर आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने मरीज को भर्ती और रेफर करने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा के दिए निर्देश
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद उप सभापति निशांत चौधरी, महाराणा प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा, राकेश गिरी, वॉलंटियर्स प्रभारी जाकिर हुसैन, परवेज खान, अशोक उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे.