ETV Bharat / state

धौलपुर: सरमथुरा में दर्दनाक हादसा, जंगल में चरने गए 21 मवेशी की करंट लगने से मौत - धौलपुर पुलिस

धौलपुर (Dholpur) के सरमथुरा (Sarmathura) में एक साथ 21 मवेशियों की जान चली गई. ये सभी जंगल में चरने गए थे. हाईटेंशन लाइन (High Tension Wire ) की चपेट में आने से इनकी मौत हुई.

cattle died due to current
सरमथुरा में दर्दनाक हादसा
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 10:42 AM IST

धौलपुर: जिले के सरमथुरा (Sarmathura) थाना क्षेत्र के डोमई गांव में उस समय हड़कम्प मच गया जब लोगों ने एक साथ 21 मवेशियों (21 Cattle) को तड़पकर जमीन पर गिरते देखा. ये सभी हाईटेंशन वायर (High Tension Wire) की चपेट में आ गई थीं. मौके पर किसानों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें- मकान के दो मंजिला कमरे में घुसा आवारा सांड, परिजनों और रेस्क्यू टीम के पसीने छूटे

करंट हादसे की सूचना स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाया. 21 में से 17 का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जंगलों में पशुपालक मवेशी चराने ले गए थे. किसी को अंदाजा नहीं था कि जंगल के रास्ते में हाईटेंशन वायर टूटा पड़ा है. उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था. मवेशी चारा चरते समय हाईटेंशन लाइन के पास पहुंच गए. जिससे एक के बाद एक करंट की चपेट में (Electrocution) आते गए. करंट से 21 मवेशियों की मौत हो गई.

कोशिश की बचाने की लेकिन...

मौके पर पहुंचे लोगों ने लकड़ी- डंडों की मदद से हाईटेंशन लाइन (High Tension Wire) को पृथक करने की कोशिश की. लेकिन तब तक सभी मवेशियों की मौत हो चुकी थी. करंट हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

पशु चिकित्सकों (Vet Team) की टीम को पुलिस ने मौके पर बुलाया. पुलिस (Dholpur Police) के मुताबिक मवेशियों (Cattle) का पोस्टमार्टम करा आगे की कार्रवाई सम्पन्न होगी.

धौलपुर: जिले के सरमथुरा (Sarmathura) थाना क्षेत्र के डोमई गांव में उस समय हड़कम्प मच गया जब लोगों ने एक साथ 21 मवेशियों (21 Cattle) को तड़पकर जमीन पर गिरते देखा. ये सभी हाईटेंशन वायर (High Tension Wire) की चपेट में आ गई थीं. मौके पर किसानों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें- मकान के दो मंजिला कमरे में घुसा आवारा सांड, परिजनों और रेस्क्यू टीम के पसीने छूटे

करंट हादसे की सूचना स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाया. 21 में से 17 का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जंगलों में पशुपालक मवेशी चराने ले गए थे. किसी को अंदाजा नहीं था कि जंगल के रास्ते में हाईटेंशन वायर टूटा पड़ा है. उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था. मवेशी चारा चरते समय हाईटेंशन लाइन के पास पहुंच गए. जिससे एक के बाद एक करंट की चपेट में (Electrocution) आते गए. करंट से 21 मवेशियों की मौत हो गई.

कोशिश की बचाने की लेकिन...

मौके पर पहुंचे लोगों ने लकड़ी- डंडों की मदद से हाईटेंशन लाइन (High Tension Wire) को पृथक करने की कोशिश की. लेकिन तब तक सभी मवेशियों की मौत हो चुकी थी. करंट हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

पशु चिकित्सकों (Vet Team) की टीम को पुलिस ने मौके पर बुलाया. पुलिस (Dholpur Police) के मुताबिक मवेशियों (Cattle) का पोस्टमार्टम करा आगे की कार्रवाई सम्पन्न होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.