धौलपुर. तीसरे दोस्त की सूचना पर बुधवार देर रात को पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. घटना को लेकर तीसरे दोस्त दीपक ने पुलिस को बताया कि वो नेपाल का रहने वाला है और उसके दो साथी भी वहीं के रहने वाले थे (Dholpur Deceased Identified as Nepalese). तीनों बेंगलुरु काम की तलाश में ट्रेन से जा रहे थे. दिल्ली से बेंगलुरु के लिए ट्रेन में बैठे तीनों युवक गलती से आगरा की जगह धौलपुर उतर गए.
तीसरे युवक के मुताबिक तीनों पैदल ही पटरी पर चलते हुए आगरा जा रहे थे. इसी बीच पीछे से तेज गति से आती ट्रेन की चपेट में आने से 19 साल के उत्तम (पुत्र पदम सिंह) और 18 साल के प्रिंस (पुत्र धर्म सिंह, निवासी बर्मदेव नेपाल) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई (2 youth killed after being hit by train). दोनों युवकों के साथ मौजूद दूसरे युवक की जान बच गई और उसने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया.
पढ़ें-धौलपुर में स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम के दौरान पाटौर गिरने से 16 घायल
मामले को लेकर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक के बताए गए नाम, पते के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके धौलपुर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.