धौलपुर. कंचनपुर थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. आरोपियों ने 5 अप्रैल 2021 को कंचनपुर थाना इलाके में जयपुर के चौमूं शहर से आए लोगों के साथ मारपीट की थी. बदमाश पीड़ितों की बोलेरो गाड़ी, मोबाइल फोन और 7 हजार से अधिक की नकदी लूटकर फरार हुए थे. पीड़ित पक्ष ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष लूट का अभियोग दर्ज कराया था. मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने बदमाशों को अलीगढ़ चौराहे से गिरफ्तार किया है.
कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया, 5 अप्रैल 2021 को जयपुर के चौमूं शहर निवासी कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से टूचन कर कटर थ्रेशर मशीन को कंचनपुर थाना इलाके में छोड़ने आए थे. लेकिन आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने रास्ते में पकड़ लिया. बदमाशों ने हथियारों की नोक पर पीड़ितों से मारपीट कर बोलेरो गाड़ी, मोबाइल फोन के साथ 7 हजार 500 रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गए थे. उन्होंने बताया, 6 अप्रैल को पीड़ित पक्ष ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में अभियोग दर्जकर अनुसंधान शुरू किया.
यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासाः ट्रेलर चालक ने ही रची थी 3 करोड़ रुपए के कॉपर वायर को खुर्द बुर्द करने की साजिश, 5 गिरफ्तार
तकनीकी साथियों और मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए वारदात के मुख्य आरोपी गोपेश (24) पुत्र महेश गौड़ निवासी सिंगोरई थाना कंचनपुर और गजेंद्र (21) पुत्र कप्तान मीणा निवासी सिंगोरई थाना कंचनपुर को गिरफ्तार किया है. साथ में पुलिस ने एक नाबालिग बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. उन्होंने बताया, गिरफ्तार शुदा बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने बोलेरो गाड़ी, मोबाइल फोन और नकदी को बरामद कर लिया है. उसके अलावा पुलिस ने चोरी की तीन अन्य बाइक बरामद की है. बदमाश पिछले लंबे समय से इलाके में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. उन्होंने बताया वारदात में शामिल अन्य बदमाश फरार चल रहे हैं, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल, गिरफ्तार शुदा बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान जिनसे अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.