ETV Bharat / state

धौलपुर: डबल मर्डर केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार, 7 पहले से ही सलाखों के पीछे

धौलपुर की राजाखेड़ा पुलिस ने रविवार को डबल मर्डर के मामले में वांछित दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अब तक इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

धौलपुर समाचार, Dholpur news
धौलपुर डबल मर्डर केस
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 7:58 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा उपखंड के गांव लायक पुरा की ठार में जून महीने में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने रविवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस इससे पहले नामजद आरोपियों में से 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है. वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

धौलपुर समाचार, Dholpur news
डबल मर्डर केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, जून में गांव लायकपुरा, कसियापुरा थाना में एक युवक और युवती की निर्मम हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा प्रस्तुत की गई FIR के आधार पर थाना राजाखेडा पर हत्या का मामला दर्ज कर मृतकों के पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर मृतकों का अंतिम संस्कार कराया गया था. वहीं एफआईआर में नामजद आरोपित घटना के बाद से ही अपने घरों से फरार हो गये थे.

पढ़ें- चरण सिंह हत्याकांड: आरोपी पत्नी सहित सभी की 25 अगस्त तक बढ़ाई रिमांड

इधर, राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण में नामजद आरोपियों में से करीब 7 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं पुलिस ने रविवार को प्रकरण में शामिल दो और आरोपी जिनमें केवल सिंह पुत्र हरविलास और मुख्य आरोपी रामहरि पुत्र केवलसिंह को भी गिरफ्तार किया है. अब पुलिस बचे बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा उपखंड के गांव लायक पुरा की ठार में जून महीने में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने रविवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस इससे पहले नामजद आरोपियों में से 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है. वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

धौलपुर समाचार, Dholpur news
डबल मर्डर केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, जून में गांव लायकपुरा, कसियापुरा थाना में एक युवक और युवती की निर्मम हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा प्रस्तुत की गई FIR के आधार पर थाना राजाखेडा पर हत्या का मामला दर्ज कर मृतकों के पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर मृतकों का अंतिम संस्कार कराया गया था. वहीं एफआईआर में नामजद आरोपित घटना के बाद से ही अपने घरों से फरार हो गये थे.

पढ़ें- चरण सिंह हत्याकांड: आरोपी पत्नी सहित सभी की 25 अगस्त तक बढ़ाई रिमांड

इधर, राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण में नामजद आरोपियों में से करीब 7 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं पुलिस ने रविवार को प्रकरण में शामिल दो और आरोपी जिनमें केवल सिंह पुत्र हरविलास और मुख्य आरोपी रामहरि पुत्र केवलसिंह को भी गिरफ्तार किया है. अब पुलिस बचे बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.